Dubai police adds Porsche 918 Spyder to its fleet of supercars
Written By
Last Updated : मंगलवार, 17 नवंबर 2015 (12:22 IST)
आपने देखी दुबई पुलिस की सुपरकार, स्पीड 340 किमी प्रति घंटा...
दुबई पुलिस से दुनियाभर के सुरक्षाबल ईर्ष्या करते हैं। और क्यों न हो दुबई पुलिस के पास दुनिया की सबसे महंगी, शानदार शक्तिशाली कारें जो हैं।
दुबई पुलिस के काफिले में एस्टन मार्टिन वन-77, बीएमडब्लयू एम6, शेवरोले कैमेरो, फरारी, फोर्ड मस्टंग, लंबोर्गिनी एवेंटाडोर, मर्सीडीज बेंज, बेंटली और बुगाटी वेयरोन जैसी शानदार करें हैं। इस मॉडल की अब तक सिर्फ 18 कारें बनी हैं। (Photo Courtesy: Twitter)
अगले पन्ने पर, चंद सेकंड्स में 100 की रफ्तार...
दरअसल दुबई पुलिस हाई स्पीड अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए इन कारों से पेट्रोलिंग करती हैं। अब इस लिस्ट में एक और शानदार कार पोर्शे स्पाइडर 918 कनवर्टेबल का नाम भी जुड़ गया है।
ये कार 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार सिर्फ 2.5 सेकंड्स में पकड़ लेती है और इसकी अधिकतम रफ्तार है 340 किलोमीटर प्रति घंटे... अब बोलिए क्या आप देखना चाहेंगे दुबई पुलिस की सुपर कार्स..