मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Bmw motorrad motorcycle
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 मई 2020 (16:04 IST)

BMW मोटररैड ने पेश किए F900R और F900XR के नए संस्करण

BMW मोटररैड ने पेश किए F900R और F900XR के नए संस्करण - Bmw motorrad motorcycle
नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू मोटररैड ने भारतीय बाजार में अपनी एफ900 आर और एफ900 एक्सआर के नए संस्करण  उतारे हैं। इनकी शोरूम कीमत 9.9 लाख रुपए से 11.5 लाख रुपए के बीच है। बीएमडब्ल्यू मोटररैड लक्जरी कार  बनाने वाली जर्मनी की कंपनी बीएमडब्ल्यू की दोपहिया वाहन इकाई है।

कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि दोनों मोटरसाइकलें पूरी तरह से बनकर आयात होंगी। इससे आशय है कि  कंपनी इन्हें असेंबल नहीं करेगी। यह कंपनी के डीलर नेटवर्क पर उपलब्ध होगी।
बीएमडब्ल्यू एफ900 आर की कीमत 9.9 लाख रुपए है जबकि एफ900 एक्सआर के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 10.5  लाख रुपए और प्रो मॉडल की कीमत 11.5 लाख रुपए है। (भाषा)
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर