गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. bajaj platina 100 ks cbs launched at rs 40500
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 मार्च 2019 (22:51 IST)

bajaj platina 100 ks : नए फीचर के साथ लांच हुई बजाज की सबसे सस्ती बाइक

bajaj platina 100 ks : नए फीचर के साथ लांच हुई बजाज की सबसे सस्ती बाइक - bajaj platina 100 ks cbs launched at rs 40500
नया किक स्टार्ट वैरिएंट सीबीएस से लैस
बाइक में ComforTec' तकनीक 
104 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज
 
bajaj प्लैटिना कम कीमत और बेहतर माइलेज के साथ भारत में काफी लोकप्रिय है। अब कंपनी ने  प्लैटिना 100 किक स्टार्ट (केएस) लांच करने की घोषणा की है। यह बजाज की सबसे सस्ती बाइक है और इसकी दिल्ली शोरूम कीमत 40500 रुपए है।
 
सरकार के निर्देशों के अनुसार 125 सीसी या फिर उससे ज्यादा क्षमता की सभी बाइक बनाने वाली कंपनियों को अपने बाइक्स में कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम लगाना आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए बजाज ने अपनी इस कम्प्यूटर बाइक को अपडेट किया है।
बजाज ऑटो के अनुसार यह बाइक न केवल भारतीय बाजार में बल्कि अन्य देशों में भी कम्प्यूटर सैग्मेंट में सबसे ज्यादा लोकप्रिय बाइक है। कंपनी ने इस बाइक में 'ComforTec' तकनीक का उपयोग किया है, जो राइड को और भी आरामदायक बनाएगी।
 
कंपनी के मुताबिक प्लैटिना को इस श्रेणी की बाइक में आरामदायक सवारी का अनुभव प्रदान करने के लिए जाना जाता है। बाइक अपने डीटीएस-आई तकनीक के कारण बेहतर माइलेज भी देती है। नया किक स्टार्ट वेरिएंट सीबीएस से लैस है।
 
नई प्लैटिना 100 के एस सिल्वर डिकल्स के साथ ईबोनी ब्लैक तथा कॉकटेल वाइन रेड में मिलेगी। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 40,500 रुपए है।
 
प्लैटिना 100kS में 102 सीसी की क्षमता का DTS-i इंजन का उपयोग किया है, जो 7.9 पीएस की पावर और 8.34 एनएम की टार्क जनरेट करता है। बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रतिघंटा है। माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि बाइक 104 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज देती है।
ये भी पढ़ें
गोरखपुर लोकसभा सीट परिचय