बजाज ने लांच की सस्ती प्लेटिना, जानिए फीचर्स
बजाज मध्यमवर्ग को ध्यान में रखते हुए प्लेटिना लांच की थी। अब कंपनी ने प्लैटिना और सीटी 100 के दो नए वैरिएंट लांच किए हैं। प्लैटिना अपने एवरेज के कारण बाजार में एक खास पसंद बनी हुई थी। अगर इसकी खासियत की बात करें तो बजाज ने इसमें 102 सीसी का इंजन दिया है, जो 8.1 bhp और 8 .6 Nm टॉर्क जनरेट करता है।
कीमत की बात की जाए तो बजाज प्लेटिना ES स्पोक की एक्स शोरूम कीमत 42650 रुपए है। ES अलॉय की एक्स शोरूम कीमत 45638 रुपए है। बजाज ने इसके साथ ही अपनी माइलेज वाली बाइक CT 100 को भी लांच किया है। इसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 32653 रुपए है। इस बाइक की फीचर की बात करें तो इसमें 99.3 सीसी का इंजन है, 8.1 जो 8.1 bhp पावर और 8.05 Nm टॉर्क जनरेट करता है। अलॉय व्हील और इलेक्ट्रिक स्टार्ट के मॉडल की कीमत 41997 रुपए रखी गई है।