शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Auto Expo 2018 Racing Bike Sports Bike
Written By Author संदीपसिंह सिसोदिया
Last Updated : गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018 (13:15 IST)

ऑटो एक्पो 2018 : अमेरिकी कंपनी की भारत में इंट्री, पेश की धमाकेदार बाइक्स

ऑटो एक्पो 2018 :  अमेरिकी कंपनी की भारत में इंट्री, पेश की धमाकेदार बाइक्स - Auto Expo 2018 Racing Bike Sports Bike
नई दिल्ली। भारत में स्पोर्टस और रेसिंग बाइक्स का क्रेज बढ़ता जा रहा है। युवाओं का ध्यान स्पोर्टस और रेसिंग बाइक पर लगातार हो रहा है। दिल्ली में आयोजित ऑटो एक्सपो 2018 दूसरे दिन मोटर बाइक्स और स्पोर्टस बाइक्स पेश की गई। 
मोटरबाइक की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अमेरिकी कंपनी क्लीवलैंड साइकल वर्क्स ने ऑटो एक्सपो में तीन मोटरबाइक्स लांच की। एस क्लासिक, स्कम्बलर डिर्ट रेसिंग बाइक्स को ऑटो एक्पो में लांच किया गया।


इन धमाकेदार बाइक्स के जरिए अमेरिकी कंपनी भारत में इंट्री करने जा रही हैं। अमेरिकन बाइक मेकर इन बाइक्स से भारत में रॉयल एनफील्ड को सीधी टक्कर देगी।


एस श्रेणी के तहत तीन मॉडल एस डीलक्स, एस स्क्रैम्ब्लर और एस कैफे उतारे गये हैं। इनमें 229 सीसी का 4-स्ट्रोक इंजन है। मिसफिट श्रेणी में जेन2 को उतारा गया है जिसमें 229 सीसी का एयरकूल इंजन है जो 15.4 हार्सपावर की ताकत तथा 16 न्यूटन-मीटर तक का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। 

क्लीवलैंड के संस्थापक स्कॉट कोलोसिमो ने कहा कि भारत के उपभोक्ताओं, ट्रैफिक तथा सड़क की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ये बाइक पेश किए गए हैं। कंपनी का लक्ष्य 2019 तक करीब पांच हजार इकाइयां बेचने की है।