गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. ather 450 electric scooter launched in india
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 जून 2018 (17:16 IST)

भारत में लांच हुआ इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर, मिलेगी 22 हजार की सब्सिडी, जानिए फीचर्स

भारत में लांच हुआ इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर, मिलेगी 22 हजार की सब्सिडी, जानिए फीचर्स - ather 450 electric scooter launched in india
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी एथर एनर्जी ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450 पेश किया। इसकी ग्राहक के हाथ में आने पर कीमत 1.24 लाख रुपए पड़ेगी। इसके अलावा कंपनी ने 1.09 लाख रूपए में एथर 340 को भी पेश किया है।
 
एथर 450 को शहरी हालातों में चलाने के हिसाब से तैयार किया गया है। यह अधिकतम 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता है। यह 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को यह 3.9 सेकंड के भीतर पकड़ सकता है। एथर 450 की कीमत 1,24,750 रुपए और एथर 340 की 1,09,750 रुपए है।
 
यह ग्राहक के हाथ में स्कूटर आने की कीमत है। इसमें 22,000 रुपए की सब्सिडी, जीएसटी, पथ कर, स्मार्ट कार्ड शुल्क, पंजीकरण शुल्क और बीमा शामिल है। कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी तरुण मेहता ने कहा कि हमने आईआईटी मद्रास में चार साल पहले ई-स्कूटर बनाना शुरू किया था और आज एथर 340 और एथर 450 को पेश करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है।
 
एथर ग्रिड नेटवर्क चार्जिंग के लिए 17 विभिन्न स्थानों के साथ 30 टच पाइंट्स पर मौजूद हैं। कंपनी के मुताबिक इस साल के अंत तक एथर एनर्जी हर 3km पर 60-70 चार्जिंग पाइंट्स शुरू कर देगी। इकोनॉमी मोड में एथर 450 एक बार फुल चार्ज होने पर 75 km का सफर तय करेगा, वहीं पावर मोड पर सिंगल चार्ज में 60 km तक का सफर तय करेगा। एथर 450 का दावा है कि इसकी परफॉर्मेंस पारंपरिक 110 cc पेट्रोल इंजन वाले स्कूटर जैसी है।
ये भी पढ़ें
लता मंगेशकर और माधुरी दीक्षित को हिसाब देंगे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह