Last Modified: नई दिल्ली ,
शनिवार, 30 अक्टूबर 2010 (17:05 IST)
16 करोड़ रुपए की बुगाटी कार लांच
देश की सबसे महँगी कार होगी बुगाटी
देश में लक्झरी कारों के बाजार में नया कीर्तिमान बनाते हुए विख्यात फॉक्सवैगन समूह की कंपनी बुगाटी ऑटोमोबाइल्स ने अपनी प्रीमियम स्पोर्ट्स कार ‘बुगाटी वेरान 16.4 ग्रैंड स्पोर्ट’ आज लांच की जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपए से शुरू होती है।
बुगाटी ऑटोमोबाइल्स के बिक्री प्रबंधक (पश्चिम एशिया, यूरोप और भारत) गाइ कैक्वेलिन ने बताया बुगाटी अमेरिका, यूरोप और पश्चिम एशिया में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब हम भारत को बुगाटी के लिए एक उभरता बाजार मान रहे हैं। इसलिए हमने इसे भारत लाने का निर्णय किया।
16 करोड़ रुपए की शुरुआती कीमत वाली इस कार का वितरण कंपनी के भारतीय डीलर एक्सक्लूसिव मोटर्स के जरिए किया जाएगा। अभी तक भारत में सबसे महँगी कार राल्स रॉयस फैंटम और मेबैक रही है, जिसकी कीमत करीब पाँच करोड़ रुपए है।
एक्सक्लूसिव मोटर्स के प्रबंध निदेशक सत्य बगला ने कहा कार की कीमत विनिमय दर में उतार-चढ़ाव और ग्राहक द्वारा मनमुताबिक बदलाव की माँग पर निर्भर करेगी। कार की डिलीवरी ऑर्डर की तिथि से करीब छह-आठ महीने में की जाएगी। (भाषा)