Last Modified: चेन्नई ,
बुधवार, 23 मार्च 2011 (18:16 IST)
हुंडई ने पेश किया एसेंट लांच
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर ने सेडान का उन्नत संस्करण ‘एसेंट एक्जीक्यूटिव 2011’ पेश करने की आज घोषणा की।
हुंडई मोटर इंडिया ने बयान में कहा कि एसेंट एक्जीक्यूटिव के बहारी रूप सज्जा को नया रूप दिया गया है। उपभोक्ता की बदलती रुचि को ध्यान में रखकर नया संस्करण पेश किया गया है।
हुंडई मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री और विपणन) अरविंद सक्सेना के अनुसार हमें विश्वास है कि एसेंट 2011 संस्करण ज्यादा लोकप्रिय होगा। एसेंट के नए संस्करण की कीमत दिल्ली में 5.01 लाख रुपए होगी। (भाषा)