लक्जरी कार बाजार में बीएमडब्ल्यू का राज
जर्मनी की अग्रणी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने मर्सिडीज बेंज को पीछे छोड़ते हुए भारत के लक्जरी कार बाजार में जनवरी-नवंबर अवधि में शीर्ष स्थान फिर से हासिल कर लिया है।पिछले वर्ष बीएमडब्ल्यू से पिछड़ने के बाद मर्सिडीज बेंज ने इस साल जनवरी-जुलाई की अवधि में शीर्ष स्थान फिर से हासिल किया था। इस अवधि में कंपनी की बिक्री में 79. 31 फीसद की वृद्धि हुई थी।भारतीय वाहन विनिर्माताओं के संगठन (सियाम) के आँकड़ों के अनुसार अब बीएमडब्ल्यू ने वापसी करते हुए पिछले 11 महीने में 5,345 इकाइयों की बिक्री की। जबकि दूसरी ओर मर्सिडीज बेंज ने आलोच्य अवधि में 5,109 इकाई बेचीं। इससे एक बार फिर बीएमडब्ल्यू ने मर्सिडीज बेंज को पीछे छोड़ दिया है।सियाम के आँकड़ों के अनुसार इससे पूर्व वर्ष की समान अवधि में जहाँ बीएमडब्ल्यू ने 3,337 वाहन बेचे थे वहीं मर्सिडीज बेंज ने 2,915 इकाई बेचीं। वर्ष 2009 में 3,619 इकाई वाहन बेचकर बीएमडब्ल्यू शीर्ष स्थान पर काबिज हुई थी।वर्ष 2008 में कंपनी ने 2,705 कार बेची थी। दूसरी ओर मर्सिडीज बेंज ने वर्ष 2009 में 3,247 कार बेची वहीं 2008 में यह संख्या 3,625 थी। (भाषा)