• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: ग्रेटर नोएडा , बुधवार, 15 सितम्बर 2010 (19:34 IST)

यामाहा ने एसजेड टूर शुरू किया

यामाहा
इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने सड़कों पर सुरक्षित यातायात को बढ़ावा देने और दुपहिया चलाने के दौरान हैलमेट पहने के प्रति जागरूकता लाने के लिए अपनी नई मोटरसाइकिल यामाहा एसजेड के नाम से एसजेड टूर स्टे अहैड का सफर बुधवार को शुरू किया।

कंपनी के यहाँ स्थित संयंत्र परिसर से शुरू हुई यह सफर देश के 17 राज्यों के 67 शहरों से होते हुए 32 दिनों में 12 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर केरल के 17 अक्टूबर को कोच्चि में समाप्त होगी। इस टूर में 20 बाइकर्स के दो दल है जो पूरे देश का भ्रमण करेंगे।

दस-दस बाइकरों के दो दल बनाए गए हैं। पहला दल दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक होते हुए केरल तथा दूसरा दल उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु होते हुए केरल पहुँचेगा।

कंपनी के विपणन प्रमुख पंकज दुबे ने इस मौके पर बताया कि सुरक्षित यातायात और दुपहिया चलाने के दौरान हैलमेट पहने को बढ़ावा देने के साथ ही कंपनी इस नई 150 सीसी मोटरसाइकिल के प्रचार-प्रसार के लिए यह टूर आयोजित किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस टूर में 20 मोटरसाइकिलें यामाहा एसजेड है जो विशेष रूप से युवाओं को ध्यान में रखकर पेश की गई है। इसके दो मॉडल पहला मॉडल किक स्टार्ट है जिसकी कीमत 49 हजार रुपए है। दूसरी इलेक्ट्रिक स्टार्ट है जिसकी कीमत 52 हजार रुपए है।

उन्होंने बताया कि ये बाइकर्स देश के 67 शहरों में यामाहा के डीलरों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे और युवाओं में सुरक्षित यातायात और दुपहिया चलाने के दौरान हैलमेट पहनने के साथ कंपनी की मोटरसाइकिलों का प्रचार-प्रसार करेंगे। (वार्ता)