• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 12 दिसंबर 2010 (16:29 IST)

माइक्रा का डीजल मॉडल बाजार में

निसान
निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी बहुचर्चित हैचबैक कार माइक्रा का डीजल मॉडल बाजार में जारी किया।

निसान इंडिया के उपाध्यक्ष सातोशी मेत्सुतोमी ने कहा कि यह कार अपनी श्रेणी में सबसे किफायती साबित होगी क्योंकि इसे 23.08 किलोमीटर प्रति लीटर के खर्च पर चलाया जा सकता है। यह दो मॉडलों एक्सवी और एक्सवी प्रीमियम में उपलबध होगी। इनकी कीमतें दिल्ली में पाँच लाख 58 हजार 500 और छह लाख चार हजार 500 रुपए होगी।

उन्होंने बताया कि माइक्रा का पेट्रोल संस्करण भारतीय ग्राहकों ने हाथों हाथ लिया है और इसी लिए कंपनी ने छह महीने के भीतर ही डीजल संस्करण बाजार में जारी कर दिया है।

उन्होंने बिक्री लक्ष्य का खुलासा करने से इनकार करते हुए कहा कि ग्राहकों की माँग को हर कीमत पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि माइक्रा के पेट्रोल और डीजल संस्करणों की आठ हजार बुकिंग हो चुकी है।

मेत्सुतोमी ने दावा किया है कि अपनी श्रेणी में यह अत्याधुनिक कार है और यह भारतीय ड्राइविंग में बदलाव कर देगी। यह कार छह रंगों में उपलबध होगी। (वार्ता)