Last Modified: नई दिल्ली ,
मंगलवार, 22 फ़रवरी 2011 (16:41 IST)
फोर्ड पेश करेगी नई फिएस्टा
कार बनाने वाली कंपनी फोर्ड इंडिया इस वर्ष नई फिएस्टा पेश करेगी।
कंपनी ने आज यहाँ बताया कि नई फिएस्टा भारत आ रही है। कंपनी चालू दशक के मध्यम तक अपने मॉडलों की संख्या बढ़ाकर आठ करने वाली है। इसी योजना के तहत यह नई कार पेश की जाएगी।
उसने कहा कि यह प्रीमियम श्रेणी की सेडान होगी। इसका निर्माण कंपनी के चेन्नई स्थित संयंत्र में किया जाएगा। यह कार दुनिया के सौ से अधिक देशों में अभी उपलब्ध है और इस मॉडल की 10 लाख से अधिक कारें बिक चुकी हैं। (वार्ता)