• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. राशियाँ
  4. Weekly Horoscope 16 To 22 December 2024

Weekly Horoscope 16 To 22 December 2024: नया सप्ताह कैसा रहेगा 12 राशियों के लिए, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

Weekly Horoscope 16 To 22 December 2024: नया सप्ताह कैसा रहेगा 12 राशियों के लिए, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल - Weekly Horoscope 16 To 22 December 2024
Weekly Horoscope 16-22 Dec 2024 : यहां जानें 16 से 22 दिसंबर 2024 तक का साप्ताहिक भविष्‍यफल। यहां वेबदुनिया की नई प्रस्तुति में आप जानेंगे दिसंबर महीने के दूसरे सप्ताह यानि 16 दिसंबर से शुरू हो रहे नए सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में। यह हफ्ता कैसा रहेगा हम सभी के लिए, पढ़ें खास राशिफल एक साथ...
 
(साप्ताहिक राशिफल : 16 दिसंबर से 22 दिसंबर 2024 तक)
 
मेष 
(21 मार्च- 20 अप्रैल)
वर्कप्लेस पर सहकर्मियों के साथ मिलकर टास्क पूरा करें।
परिवार में सभी सदस्यों के बीच शांति बनाए रखें।
फाइनेंशियल प्रॉफिट के लिए अच्छी कंपनियों में ही इन्वेस्ट करें।
दोस्ती को रिलेशनशिप में बदलने के बारे में न सोचें।
लंबी रोड ट्रिप के दौरान अधिक सावधानी बरतें।
प्रॉपर्टी से रिलेटेड मामूली विवाद हो सकते हैं।
दोस्त के गलती करने पर उसे समझाने की कोशिश करें।
परीक्षा में स्टूडेंट्स का प्रदर्शन शानदार रहेगा।
अपनी काबिलियत से छात्र सभी का दिल जीत लेंगे।
समाज में नए लोगों से मुलाकात होगी और नेटवर्क बढ़ेगा।
लकी नंबर- 8
लकी कलर- स्काई ब्लू

वृष
(21 अप्रैल- 20 मई)
इस वीक आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
नए टास्क को पूरा करने के लिए एनर्जी मिलेगी।
आर्थिक स्थिति मजबूत होने से लाइफस्टाइल बेटर होगा।
मैरिड लाइफ में खुशी और शांति आएगी।
करियर में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है।
परिवार में छोटी बातों को लेकर बड़ा मुद्दा न बनाएं।
पर्सनल डेवलपमेंट और सेल्फ एग्जामिनेशन के अवसर का लाभ उठाएं।
प्रॉपर्टी डील में अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है।
वैकेशन पर जाने से पहले प्लानिंग अच्छे से करें।
छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन से उनकी छवि में इजाफा होगा।
कुछ सामाजिक कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। 
लकी नंबर- 3
लकी कलर- ब्राउन

मिथुन
(21 मई- 21 जून)
इस हफ्ते जीवन में आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे।
कार्यक्षेत्र पर क्रिएटिव आइडियाज सभी को पसंद आएंगे।
माता-पिता की सलाह को इग्नोर बिल्कुल न करें।
लग्ज़री वाहन खरीदना भी ठीक नहीं, बजट के अनुसार चलें।
रिलेशनशिप को मजबूत करने के लिए वीक अच्छा है।
एक्टिव लाइफस्टाइल अपनाएं और हेल्थ पर ध्यान दें।
बहुत अधिक फिजिकल एक्टिविटी करने से बचें।
विवादित प्रॉपर्टी खरीदने से पहले सभी पेपर्स चेक कर लें।
खुद पर भरोसा रखने से कोई बड़ी उपलब्धि हासिल करेंगे।
लकी नंबर- 1
लकी कलर- लाइट येलो

कर्क 
(22 जून- 22 जुलाई)
हर फील्ड में भाग्य आपका साथ देगा।
फ्यूचर को लेकर अपने लक्ष्य सेट करके आगे बढें।
पुरानी पेमेंट मिलने से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।
स्पेशल व्यक्ति के साथ समय बिताकर अच्छा फील करेंगे।
नई स्किल्स सीखने से स्टूडेंट्स की परफॉर्मेंस बेहतर होगी।
घर के इंटीरियर में कुछ बदलाव करा सकते हैं।
यात्रा के लिए ये सप्ताह बहुत अनुकूल नहीं है।
अच्छी ट्रिप के लिए पहले से प्लानिंग करके चलें।
प्रोफेशनली और पर्सनली ये वीक शानदार रहेगा।
लकी नंबर- 9
लकी कलर- रेड

सिंह 
(23 जुलाई- 23 अगस्त) 
रिलेशनशिप में नयापन और रोमांच लाने की कोशिश करें।
सही आर्थिक फैसलों से इनकम में बढ़ोतरी होगी।
परिवार में चल रहे मतभेद दूर करने की जरूरत है।
रोजाना मॉर्निंग वॉक पर जाने से हेल्थ अच्छी रहेगी।
रास्ते में आने वाली चुनौतियों का मजबूती से सामना करें।
यात्रा के दौरान अच्छे अवसरों को हाथ से न जाने दें।
पूरी प्लानिंग और सावधानी के साथ ही प्रॉपर्टी में डील करें।
पर्सनल ग्रोथ के लिए थोड़ा समय निकालें।
स्टूडेंट्स अपनी स्किल्स से सभी को इंप्रेस करेंगे।
ग्रुप एक्टिविटी करने से दोस्ती गहरी होगी।
लकी नंबर- 22
लकी कलर- मैजेंटा

कन्या 
(24 अगस्त- 23 सितंबर)
फाइनेंशियल ग्रोथ के लिए ये हफ्ता शानदार रहेगा।
लीडरशिप क्वालिटीज़ के कारण प्रमोशन मिल सकता है।
योग और लाइट एक्सरसाइज से हेल्थ इंप्रूव होगी।
माता-पिता की दी सलाह आपके काम आएगी।
बातचीत करने से पार्टनर संग चल रही अनबन दूर होगी।
आध्यात्मिक शांति के लिए तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं।
नए घर की तलाश बहुत जल्द पूरी हो सकती है।
स्टूडेंट्स अपनी क्रिएटिव स्किल्स का इस्तेमाल करें।
समझदार लोगों के साथ की गई बातों से कुछ नया सीखेंगे।
लकी नंबर- 17
लकी कलर- येलो

तुला
(24 सितंबर- 23 अक्टूबर)
फैमिली के साथ रिश्ते मजबूत होने से घर में खुशहाली आएगी।
आर्थिक स्थिति सामान्य होने पर राहत की सांस लेंगे।
आपके जैसी पसंद वाले किसी शख्स से मुलाकात संभव है।
फिजिकल हेल्थ के साथ-साथ मेंटल हेल्थ का भी ख्याल रखें।
करियर बनाने के बेहतरीन अवसर आपको मिलेगें।
प्रॉपर्टी में डील करना फायदे का सौदा रहेगा।
यात्रा में जल्दबाजी के दौरान गलतियां हो सकती हैं।
पढ़ाई में इंप्रूवमेंट के लिए छात्रों को फोकस करना होगा।
दोस्तों के साथ समय बिताने से अपनेपन का अहसास होगा।
लकी नंबर- 11 
लकी कलर- पीच

वृश्चिक 
(24 अक्टूबर-22 नवंबर) 
इस हफ्ते अपने खर्चों पर कंट्रोल करने की कोशिश करें।
वीकेंड पर पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं।
साथी से अपनी फीलिंग्स और सीक्रेट बातें शेयर करेंगे।
दूर दराज के रिश्तेदारों से मुलाकात संभव है।
कुछ पुराने जख्मों के भरने से दर्द कम होगा।
ट्रैवेल प्लान अचानक कैंसिल हो सकते हैं।
घर में रेनोवेशन का काम शुरू करा सकते हैं।
स्टूडेंट्स अपने करियर से संबंधित बड़े फैसले ले सकते हैं।
मामूली स्वास्थ्य समस्याओं को भी नजरअंदाज न करें।
हर फील्ड में प्लानिंग के साथ ही आगे बढ़ने की कोशिश करें।
लकी नंबर- 18
लकी कलर- मैरून

धनु 
(23 नवंबर- 21 दिसंबर)
टीम को मोटिवेट करने से परफॉर्मेंस में सुधार होगा।
अचानक होने वाले धनलाभ से पुराने लोन जल्दी चुका देंगे।
हेल्थ में सुधार होने से खुशी का अनुभव करेंगे।
खास शख्स के साथ दिल की फीलिंग्स शेयर कर सकते हैं।
यात्रा के दौरान अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलें।
प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट साइन करने से पहले अच्छे से चेक कर लें।
छात्र पूरे कॉन्फिडेंस के साथ दोबारा पढ़ाई पर ध्यान दें।
इस सप्ताह अवसरों के साथ कुछ चुनौतियां भी आएगी।
अड़चनों को पार करने से ही पर्सनल ग्रोथ होगी।
परिस्थितियों के अनुसार खुद को बदलने की कोशिश करें।
लकी नंबर- 22 
लकी कलर- बेज

मकर
(22 दिसंबर-21 जनवरी)
करियर ग्रोथ के लिए कुछ बड़े स्टेप्स लेने होंगे।
फाइनेंशियल सिचुएशन बेटर होने से लाइफस्टाइल भी बेहतर होगी।
जीवन में खुशहाली और समृद्धि आएगी।
ब्रेक लेने के लिए फैमिली के साथ घूमने जा सकते हैं।
नए लोगों से मुलाकात अच्छी दोस्ती में बदल सकती है।
इधर-उधर की चीजों से ध्यान हटाकर छात्र पढ़ाई पर ध्यान दें।
ट्रेनर की सलाह से ही फिटनेस एक्टिविटी ट्राई करें।
फिजिकल हेल्थ अच्छी होने से मेंटल स्ट्रेस भी दूर होगा।
किसी से पहली मुलाकात में ज्यादा खुलकर बातें न करें।
लकी नंबर- 7 
लकी कलर- सैफ्रॉन

कुंभ
(22 जनवरी- 19 फरवरी)
इस वीक नए अवसरों को एक्सप्लोर करने का अवसर मिलेगा।
मेहनत और लगन से काम करने पर वर्कप्लेस पर सक्सेस मिलेगी।
प्रमोशन और इन्क्रीमेंट से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
परिवार में जश्न का माहौल बना रहेगा।
दोस्तों औऱ रिश्तेदारों के साथ संबंध मजबूत होंगे।
प्रॉपर्टी मैटर में डील करते समय अधिक सावधान रहें।
ट्रिप के दौरान बेहतरीन अनुभव मिलेगा और रिलैक्स करेंगे।
आर्ट स्टूडेंट्स अपनी क्रिएटिव स्किल्स दिखा सकते हैं।
डेली रूटीन में फिजिकल एक्टिविटीज़ को भी शामिल करें।
पार्टनर से कमिटमेंट करने से पहले सोच-विचार अच्छे से कर लें।
लकी नंबर- 1
लकी कलर- ऑरेंज

मीन
(20 फरवरी- 20 मार्च)
इस वीक अपने अंदर नई एनर्जी और उत्साह महसूस करेंगे।
प्रोफेशनल फ्रंट पर टैलेंट के कारण नई पहचान मिलेगी।
करियर में आगे बढ़ने के नए अवसर मिलने की संभावना है।
फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट से पहले रिसर्च अच्छे से कर लें।
धैर्य और संयम रखने से रिलेशनशिप में मजबूती आएगी।
विदेश यात्रा पर जाने वाले लोग अच्छी यादों के साथ लौटेंगे।
प्रॉपर्टी खरीदने से पहले लोकेशन अच्छे से चेक कर लें।
मेहनत और फोकस से पढ़ाई पर करने वाले स्टूडेंट्स को सफलता मिलेगी।
मेंटली रिफ्रेश होने के लिए योग और मेडिटेशन की मदद लें।
लकी नंबर- 18
लकी कलर- व्हाइट

ये भी पढ़ें
Dhanu sankranti : धनु संक्रांति से देश और दुनिया में क्या परिवर्तन होंगे?