वृश्चिक- अपनी मेहनत पर भरोसा रखें
अपनी मेहनत व अपने ऊपर भरोसा रखें। डरें नहीं और बिंदास इम्तिहान में बैठें। कार्यक्षेत्र से जुड़े अहम फैसले टाल दें। सैलेरी इन्क्रीमेंट की उम्मीद इस दौरान पूरी होने वाली है। मानसिक तनाव शारीरिक कष्ट का रूप ले सकता है। पेट और आंख संबंधी विकार के होने की आशंका ज्यादा है। कोई करीबी आपका मार्गदर्शन करेगा, आपके मनोबल का स्रोत बनेगा। बिना सोचे-समझे ऐसे शब्द न बोलें, जो आपके संबंधों को गलत तरीके से प्रभावित कर सकते हैं। बिना मतलब पार्टनर पर शक-संदेह करने से बचें, नहीं तो आपके सालों से बनाए गए रिश्ते पर पानी फिर सकता है।
शुभ अंक : 15