सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. राशियाँ
  4. Capricorn Rashi
Written By

मकर राशि वालों के लिए कैसा है नया सप्ताह

मकर राशि वालों के लिए कैसा है नया सप्ताह - Capricorn Rashi
किसी काम को समय देने की आपको बहुत जरूरत है, लेकिन आप उसके लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं। किसी बात को लेकर हद से ज्यादा जिद आपकी प्रेमिका का मूड खराब कर सकती है। करीबी द्वारा किसी अभियान में न बुलाए जाने के कारण आपको दुख पहुंच सकता है। आप में से कुछ लोग खुद को पेशेवर तौर पर स्थापित करने में सक्षम हो सकते हैं। कुछ खास परिस्थितिवश परिवार की किसी जरूरत को पूरा करने में आपको देरी हो सकती है। कर्ज लेने में सावधानी रखें। रकम उतनी ही उधार लें, जितनी कि आसानी से चुकाई जा सके।
 
शुभ अंक : 2
शुभ रंग : हल्का सलेटी
ये भी पढ़ें
यह 22 अच्छी आदतें हैं अगर आप में, तो मान लीजिए शनिदेव हमेशा हैं साथ में...