HIGHLIGHTS
• वैशाख अमावस्या के दिन क्या करें।
• वैशाख अमावस्या के उपाय।
• वैशाख अमावस्या पर करने योग्य कार्य।
Amavasya 2024: इस बार 24 अप्रैल 2024, बुधवार के दिन से वैशाख मास का प्रारंभ हो गया है और वैशाख मास की अमावस्या 08 मई, दिन बुधवार को मनाई जा रही है। बता दें कि अमावस्या माह में एक बार ही आती है। अर्थात् वर्ष में 12 अमावस्याएं पड़ती हैं। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार इस बार वैशाख अमावस्या की तिथि मत-मतांतर के चलते 07 मई 2024, मंगलवार को दर्श अमावस्या और 08 मई, बुधवार को वैशाख अमावस्या पड़ रही है।
आइए जानते हैं इस दिन क्या-क्या कार्य किए जा सकते हैं...
1. हो सके तो वैशाख अमावस्या के दिन उपवास रखना चाहिए।
2. अमावस्या के दिन व्यक्ति में नकारात्मक सोच बढ़ जाती है और ऐसे में नकारात्मक शक्तियां अपने प्रभाव में ले लेती है, अत: हनुमान जी मंत्र का जप करते रहना चाहिए।
3. वैशाख अमावस्या पर पितृ दोष की शांति, ग्रह दोष, कालसर्प दोष आदि से मुक्ति के उपाय किए जाते हैं।
4. वैशाख अमावस्या के दिन गौ माता को खाने की चीजें तथा घास या चारा दान करना चाहिए।
5. इस दिन व्रत रखकर, सायंकाल शिव जी उपासना करना चाहिए।
6. अमावस्या का व्रत रखकर भगवान श्री विष्णु की पूजा के उपरांत खाने की चीजों का दान करें।
7. वैशाख अमावस के दिन खाने-पीने की चीजें, वस्त्र, छाता, कंबल आदि का दान करना लाभदायी होता है।
8. वैशाख माह में एक समय ही भोजन करना चाहिए तथा रात में अन्न का त्याग करना चाहिए।
9. वैशाख मास में अमावस्या के दिन पितरों के निमित्त तर्पण और पिंडदान करना चाहिए। इससे पितरों का आशीर्वाद मिलता है।
10. अत: धार्मिक शास्त्रों में वैशाख अमावस्या का विशेष महत्व होने के कारण इस दिन गंगा स्नान, भगवान श्रीहरि नारायण की उपासना करना चाहिए। इन कार्यों से जीवन की हर बाधा दूर होती है, धन, सुख-समृद्धि और मोक्ष प्राप्ति का वरदान मिलता हैं।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।