• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. akshaya tritiya marriage
Written By

Akshaya Tritiya 2019 : अक्षय तृतीया पर शादी के दिन क्या करें और कैसे करें किस देवी-देवता का पूजन जानिए

Akshaya Tritiya 2019 : अक्षय तृतीया पर शादी के दिन क्या करें और कैसे करें किस देवी-देवता का पूजन जानिए - akshaya tritiya marriage
इस बार अक्षय तृतीया मंगलवार, 7 मई 2019 को आ रही है। अक्षय तृतीया हिन्दू धर्मानुसार (हिन्दी पंचांग) वैशाख शुक्ल पक्ष 3 तीज के दिन आती है। 
 
वैवाहिक मुहूर्त के हिसाब से यह एक ऐसी तिथि है, जिसमें बिना मुहूर्त के भी जातक की शादी इस दिन की जा सकती है। इस दिन जिनका विवाह है, वह जातक क्या करें या किस देवी-देवता का पूजन करें, ताकि उनके गृहस्थ जीवन में सुख, शांति व वैभव बना रहे। आइए जा‍नते हैं : -
 
अक्षय तृतीया के दिन अपनी राशिनुसार ऐसे करें पूजन
 
मेष-

इस राशि वाले जातक भगवान गणेशजी के दर्शन करें एवं 'गं गणपतये नम:' की 9 माला करें।
 
वृषभ-

इस राशि वाले जातक कन्या का पूजन करें एवं दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
 
मिथुन-

इस राशि वाले जातक शि‍वशक्ति की आराधना करें।
 
कर्क-

इस राशि वाले जातक गुरु के दर्शन करें एवं शिवाष्टक या शिव चालीसा करें।
 
सिंह-

इस राशि वाले जातक प्रात: सूर्य दर्शन करें एवं आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
 
कन्या-

इस राशि वाले जातक माताजी (दुर्गा) के दर्शन करें एव गणेश चालीसा करें।
 
तुला-

इस राशि वाले जातक राधाकृष्ण के दर्शन करें एवं कृष्णाष्टक या 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' की माला करें।
 
वृश्चिक-

इस राशि वाले जातक शिवजी के दर्शन करें एवं शिव के द्वादश नाम का उच्चारण करें (बारह ज्योतिर्लिंग का नाम उच्चारण करें)।
 
धनु-

इस राशि वाले जातक दत्त भगवान के दर्शन करें एवं गुरु का पाठ करें। 
 
मकर-

इस राशि वाले जातक हनुमानजी के दर्शन करें एवं हनुमान चालीसा का पाठ करें।
 
कुंभ-

इस राशि वाले जातक राम-सीता के दर्शन करें एवं रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
 
मीन-

इस राशि वाले जातक श्री गणेश या सांईं बाबा के दर्शन करें एवं 'बृं बृहस्पते नम:' की 9 माला करें। उक्त उपाय करने से आपके दांपत्य जीवन में खुशियों की बगिया खिली रहेगी।


 
ये भी पढ़ें
Akshaya Tritiya Upay : अक्षय तृतीया पर इन 6 सरल उपायों से चमकेगी आपकी किस्मत, एक बार आजमाकर देखें