गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. 2017 navratri muhurat

शारदीय नवरात्रि 2017 : कलश स्थापना के मंगल मुहूर्त

शारदीय नवरात्रि 2017 : कलश स्थापना के मंगल मुहूर्त - 2017 navratri muhurat
शास्त्रों के अनुसार माता पूजन के लिए कलश स्थापना करने हेतु 21 सितंबर 2017, गुरुवार को प्रात: 6 बजे से 7 बजकर 30 मिनट तक शुभ का चौघड़िया है। इसमें घटस्थापना कर सकते हैं। उषाकाल में कलश स्थापना के अभिलाषी भक्तों को इस मुहूर्त में घटस्थापना कर लेनी चाहिए। 
जो भी साधक अभिजीत मुहूर्त में घटस्थापना करना चाहते हैं, उनको दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 24 मिनट के बीच में घटस्थापना करनी होगी। इसका एक बड़ा कारण है कि इस दिन 12 बजे से लेकर 1 बजकर 30 मिनट तक लाभ का चौघड़िया है। जो लोग दुकानों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों में घटस्थापना करना चाहते हैं, उनके लिए भी लाभ के चौघड़िया में घटस्थापना करना उतम है। 
 
उल्लेखनीय है कि अभिजीत मुहूर्त 11 बजकर 36 मिनट से 12 बजकर 24 मिनट तक है व लाभ का चौघड़िया 12 बजे से लेकर 1 बजकर 30 मिनट तक माना गया है इसलिए 12 बजे से 12 बजकर 24 मिनट का समय ऐसा है कि उसमें लाभ का चौघड़िया एवं अभिजीत मुहूर्त दोनों ही हैं। 

नवरात्रि : घटस्थापना के मंगल मुहू्र्त 
ये भी पढ़ें
नवरात्रि में क्यों करते हैं घटस्थापना, जानिए महत्व