• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. 2017 Akshaya Tritiya

अक्षय तृतीया 2017 के शुभ मंगलमयी मुहूर्त...

अक्षय तृतीया 2017 के शुभ मंगलमयी मुहूर्त... - 2017 Akshaya Tritiya
अत्यंत शुभ और पवित्र मानी जाने वाली अक्षय तृतीया, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि में जब सूर्य और चन्द्रमा अपने उच्च प्रभाव में होते हैं तब पड़ती है। इस समय दोनों ही  अपने उच्चतम बिंदु पर होते हैं। 
 
इस तिथि को हिन्दू पंचांग के अनुसार अत्यंत शुभ माना जाता है व अक्षय तृतीया के रूप में  मनाया जाता है। इस वर्ष अक्षय तृतीया 28 अप्रैल को मनाई जाएगी। शुभ नक्षत्रों के योग के  कारण इस दिन अत्यंत शुभ मुहूर्त होता है। 
 
इस वर्ष अधिकतर त्योहार 2 दिन मनाए जा रहे हैं, इसी प्रकार अक्षय तृतीया भी 28 अप्रैल  तथा 29 अप्रैल की सुबह तक मनाई जाएगी। 
 
अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त इस प्रकार हैं - 
 
अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त- प्रात: 10.29 से दोपहर 12.18 तक, 28 अप्रैल 2017।
 
तृतीया तिथि प्रारंभ- 10.29 बजे, 28 अप्रैल 2017।
 
तृतीया तिथि समाप्ति- 6.55 बजे, 29 अप्रैल 2017।

 
ये भी पढ़ें
अक्षय तृतीया : इस बार दो दिन क्यों मनाई जाएगी