वर्ष 2019 में कुंभ राशि को कितना होगा लाभ, कितनी होगी हानि, जानिए विस्तार से
जिन जातकों के जन्म के समय चंद्रमा कुंभ राशि में स्थित होता है, उनकी कुंभ राशि होती है। कुंभ राशि का स्वामी शनि है। शनि को न्यायाधिपति माना गया है। वर्ष 2019 के आरंभ में शनि धनु राशि में अपनी राशि से लाभ भाव में स्थित है। यह अत्यंत अनुकूल स्थिति है। इसके फलस्वरूप कुंभ राशि वाले जातकों के लिए यह वर्ष लाभकारी व सफलतादायक रहेगा।
इसके फलस्वरूप कुंभ राशि वाले जातकों के कार्य सिद्ध होंगे। उन्हें सफलता व लाभ प्राप्त में होने में कोई संघर्ष नहीं करना पड़ेगा। कुंभ राशि वालों को इस वर्ष धन-धान्य, स्त्री-पुत्र एवं मान-सम्मान की प्राप्ति होगी किंतु इस वर्ष उन्हें राज्यपक्ष की ओर से थोड़े असहयोग का सामना करना पड़ेगा।
आर्थिक क्षेत्र- यह वर्ष कुंभ राशि के जातकों के लिए आर्थिक रूप से श्रेष्ठ फलदायक रहेगा। उनकी आय में बढ़ोतरी होगी। वे धन संचय करने में सफल होंगे। इस वर्ष कुंभ राशि के जातक निवेश योजनाओं में अपना धन निवेश करके भविष्य में आशातीत लाभ प्राप्त करेंगे। कुंभ राशि वालों के लिए इस वर्ष किया गया लंबी अवधि का निवेश भविष्य में अतीव लाभ दे सकता है। कुंभ राशि के जातकों के लिए धनसंचय के उद्देश्य से यह वर्ष अधिक बहुत ही अनुकूल रहेगा।
आजीविका- कुंभ राशि के जातकों के लिए कर्मक्षेत्र की दृष्टि से यह वर्ष थोड़ा मिश्रित फलदायी है। उन्हें अपने कर्मक्षेत्र में किए गए परिश्रम की अपेक्षा कम लाभ प्राप्त होगा, विशेषकर सेना, पुलिस, अग्निशमन सेवाओं, इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े व्यक्तियों को इस वर्ष लाभ प्राप्ति के लिए कड़ा परिश्रम करना होगा किंतु अंतिम रूप से उन्हें लाभ होना सुनिश्चित है। बेरोजगारों को अच्छी आजीविका प्राप्त करने के लिए कड़ा परिश्रम करना लाभदायक सिद्ध होगा। बेरोजगार वर्ग को इस वर्ष आजीविका प्राप्त होने के संकेत हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स व बिजली का व्यापार करने वाले व्यापारी वर्ग को अपने व्यापार में अच्छा लाभ होने के संकेत हैं। इस वर्ष नौकरीपेशा व्यक्तियों के पदोन्नति के अच्छे योग हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य की दृष्टि से कुंभ राशि के जातकों के लिए यह वर्ष सामान्य रहेगा। उनका स्वास्थ्य नरम-गरम रहेगा। वर्षारंभ में उन्हें सर्दी-खांसी के कारण थोड़ी परेशानी होगी। कुंभ राशि के जातकों के लिए बेहतर होगा कि वे शुक्रजनित रोगों को नजरअंदाज न करें। इस वर्ष उन्हें शुक्रजनित रोग होने के संकेत हैं। वर्ष के मध्य में वे मानसिक विकार के कारण अनिद्रा के शिकार भी हो सकते हैं।
दांपत्य- कुंभ राशि के जातकों के लिए दांपत्य की दृष्टि से यह वर्ष मिश्रित फलदायक रहेगा। इस वर्ष उनका दांपत्य जीवन सामान्य रहेगा। उन्हें शैयासुख प्राप्त होने में थोड़ा अवरोध होगा। उन्हें अपने जीवनसाथी का प्रेम व स्नेह प्राप्त होगा। वर्ष के अंत में उनके अपने जीवनसाथी से आंशिक मतभेद होने की आशंका है। उनके जीवनसाथी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब रहने की आशंका है। अविवाहितों का विवाह होगा। इस वर्ष कुंभ राशि वालों को प्रेम संबंधों में अथक प्रयासों के पश्चात ही सफलता प्राप्त होगी।
भूमि-भवन-वाहन : कुंभ राशि के जातकों को इस वर्ष भूमि-भवन से कोई विशेष लाभ प्राप्त नहीं होगा। इस वर्ष कुंभ राशि वालों के लिए लग्जरी वाहन प्राप्ति के योग हैं। कुंभ राशि के जातक इस वर्ष वैभव-विलासिता की वस्तुओं पर बहुत धन व्यय करेंगे। निजी भवन की आकांक्षा रखने वालों के लिए यह वर्ष एक अच्छा अवसर सिद्ध होने जा रहा है।
वार्षिक लाभ-हानि अनुपात : लाभ-10, हानि- 8
(विशेष- उपर्युक्त फलित चंद्र राशि एवं ग्रह गोचर पर आधारित है। जन्म पत्रिका की ग्रह स्थितियों एवं विंशोत्तरी दशाओं के अनुसार इसमें परिवर्तन संभव है।)
-ज्योतिर्विद् पं. हेमन्त रिछारिया
प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केंद्र