रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते।
नववर्ष के प्रवेश में शनि, गुरु, राहु व केतु का महत्वपूर्ण स्थान होता है। वर्ष को प्रभावित करने वाले ग्रहों में इनका नाम प्रमुख रूप से शुमार होता है। इस वर्ष शनि की स्थिति वृश्चिक में और गुरु सिंह में हैं। राहु और केतु 31 जनवरी तक अपने वर्तमान स्थान पर रहने के बाद राहु सिंह में तथा केतु कुंभ में प्रवेश कर जाएंगे। आइए जानें आपके लिए नया साल कैसा रहेगा? प्रस्तुत वर्षफल वार्षिक गोचर ग्रहों पर आधारित है।
अगले पेज पर पढ़ें पारिवारिक स्थिति...
वर्ष 2016 और तुला राशि की पारिवारिक स्थिति
यह वर्ष शनि योगकारक है, इस कारण परिवार में विच्छेद और परिवारजनों के बीच वैचारिक मतभेद होने की संभावना है। जीवनसाथी के साथ कहा-सुनी हो सकती है। माता-पिता के साथ मधुर संबंध बने रहेंगे। आपकी निजी जिंदगी में मातृपक्ष की दखलंदाजी बढ़ेगी, जो उचित नहीं है। ऐसी स्थिति पूरे वर्षभर रहने वाली है। संतान से विवाद होने की संभावना है। उनकी सेहत को लेकर भी चिंता हो सकती है।
अगले पेज पर पढ़ें आपका स्वास्थ्य...
वर्ष 2016 और तुला राशि वालों का स्वास्थ्य
इस वर्ष आंखों की परेशानी, सिरदर्द, जोड़ों में दर्द जैसी कुछ समस्याएं हो सकती हैं। नियमित रूप से व्यायाम करने से ऐसी बीमारियों से राहत मिल सकती है। दर्दनिवारक तेल की मालिश से आपको कुछ हद तक आराम मिल सकता है। हालांकि कुछ विशेष परेशानी वाली बात नहीं है, लेकिन स्वास्थ्य का ध्यान तो रखना ही है।
अगले पेज पर पढ़ें आपकी आर्थिक स्थिति...
वर्ष 2016 और तुला राशि की आर्थिक स्थिति
वर्ष 2016 में शनि दूसरे भाव में और धनकारक गुरु राहु-केतु के साथ 31 जनवरी को आ रहे हैं यह स्थिति किसी हानि की ओर संकेत देती है। आपकी आर्थिक मुसीबतों का कारण गलत फैसले, अनुचित निवेश और अपरिपक्व फैसले हो सकते हैं। सावधानी बरतें। किसी पर विश्वास न करना और खुद को बड़ा समझना भी नुकसान का कारण हो सकता है। अति आत्मविश्वास के कारण आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है इसलिए स्वयं पर काबू रखें।
अगले पेज पर पढ़ें नौकरीपेशा के लिए कैसा रहेगा यह वर्ष...
वर्ष 2016 तुला नौकरीपेशा के लिए
इस समय गुरु के 11वें भाव में होने के कारण आपको ज्यादा हानि नहीं होने वाली है। राहु और केतु जब तक सिंह पर नहीं आ जाते, तब तक आपको खुशियां मिलेंगी। वरिष्ठों और सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलेगा। सभी लोग आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार रहेंगे। बेरोजगार रोजगार पाने में समर्थ होंगे।
अगले पेज पर पढ़ें आपका व्यापार-व्यवसाय
वर्ष 2016 और तुला राशि का व्यापार-व्यवसाय
इस वर्ष भूमि संबंधी मामलों में सलाह लेकर ही फैसला लेना हितकर होगा। जल्दबाजी में कोई भी निर्णय लेना आर्थिक नुकसान का कारण बन सकता है। इस वर्ष सोच-समझकर पैसे खर्च करें और उधार लेने-देने से बचें। आपसी मित्र और अन्य धोखा दे सकते हैं इसलिए हर कदम संभलकर रखें। यदि गुरु की महादशा चल रही है तो भारी नुकसान और अनावश्यक खर्च हो सकता है।
अगले पेज पर पढ़ें आपका रोमांस...
वर्ष 2016 और तुला राशि का रोमांस
इस वर्ष आपको प्रेम-संबंधों से सुख नहीं मिलने वाला है। अविवाहितों के लिए यह वर्ष लाभकारी नहीं है। चंद्रमा जब सिंह, वृश्चिक, वृषभ और कुंभ में प्रवेश करे, ऐसे समय में कोई नया संबंध शुरू न करें। गुरु या शनि कोई भी वक्री या अस्त हों और आप उनकी दशा, अंतरदशा, प्रत्यंतर दशा या महादशा से गुजर रहे हों तब भी विशेष सावधान रहें।
अगले पेज पर पढ़ें वर्ष 2016 के अचूक उपाय...
वर्ष 2016 : तुला राशि के अचूक उपाय
इस वर्ष ओपल पहनना लाभदायक सिद्ध होगा।
नहाते वक्त थोड़ा-सा दही नहाने के जल में डालकर नहाएं।
यदि शनि की दशा चल रही है तो प्रत्येक मंगलवार को हनुमानजी के मंदिर जाना न भूलें।
सभी प्रकार की परेशानियों से बचने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें।