भो, जा, जी, जू, जे, जो, खा, गा, गी,
नववर्ष के प्रवेश में शनि गुरु राहु व केतु का महत्वपूर्ण स्थान होता है। वर्ष को प्रभावित करने वाले ग्रहों में इन की मुख्य भूमिका होती है। इस वर्ष शनि की स्थिति वृश्चिक में और गुरु सिंह में हैं। राहु और केतु 31 जनवरी तक अपने वर्तमान स्थान पर रहने के बाद राहु सिंह में तथा केतु कुंभ में प्रवेश कर जाएंगे। आइए जानते हैं आपके लिए नया साल कैसा रहेगा? प्रस्तुत वर्षफल वार्षिक गोचर ग्रहों पर आधारित है।
अगले पेज पर पढ़ें पारिवारिक स्थिति...
वर्ष 2016 और मकर राशि की पारिवारिक स्थिति
परिवारजनों के बीच आपसी टकराव की संभावना है। फिजूल की बातों से परिवार का माहौल ठीक नहीं रहेगा। माता-पिता के साथ संबंध सामान्य रहेंगे, लेकिन भाई-बहन के साथ विवाद हो सकता है। दांपत्य जीवन भी तनावभरा हो सकता है। सबके साथ अपने रिश्ते को बेहतर बनाए रखने के लिए अपने आप पर नियंत्रण रखें और व्यवहार में संयम लाएं।
अगले पेज पर पढ़ें आपका स्वास्थ्य...
वर्ष 2016 और मकर राशि वालों का स्वास्थ्य
इस वर्ष स्वास्थ्य का ध्यान रखना आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। खुद को मानसिक तौर पर खुश रखने की कोशिश करें। खूब पानी पीना और नियमित रूप से टहलना आपकी अच्छी सेहत के लिए उत्तम हो सकता है। हरी पत्तेदार सब्जियों का अपने आहार में अधिक से अधिक उपयोग करें। उपरोक्त बातों का ध्यान रखें तो आप निश्चित तौर पर स्वास्थ्य के धनी हो सकते हैं।
अगले पेज पर पढ़ें आपकी आर्थिक स्थिति...
वर्ष 2016 और मकर राशि की आर्थिक स्थिति
जब राहु अष्टम में और केतु दूसरे भाव में आएंगे तब आर्थिक नुकसान हो सकता है। समझदारी से पैसे खर्च करने की कोशिश करें, क्योंकि मेहनत से कमाए हुए पैसे को व्यर्थ में बर्बाद करना कदापि सही नहीं है। केतु जिनके खराब भावों में जन्म के समय होगा उनको ज्यादा हानि हो सकती, बाकी को नहीं। लग्नेश शनि की दशा से गुजरने वाले लोगों को धन की प्राप्ति होगी और आर्थिक स्थिति भी अनुकूल होगी।
अगले पेज पर पढ़ें नौकरीपेशा के लिए कैसा रहेगा यह वर्ष...
वर्ष 2016 मकर नौकरीपेशा के लिए
इस वर्ष आप जीवन के सबसे सुनहरे वर्ष में प्रवेश करने जा रहे हैं। नौकरी से आपको सम्मान मिलने वाला है। नई और बेहतर नौकरी पाने की आपकी इच्छा भी पूरी होगी। हालांकि जिन्हें राहु और गुरु की दशा या अंतरदशा चल रही है, उन्हें कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दूसरी ओर जिनके ऊपर शनि या किसी शुक्र, बुध ग्रहों की महादशा चल रही है, उनको लाभ की प्राप्ति होने वाली है।
अगले पेज पर पढ़ें आपका व्यापार-व्यवसाय
वर्ष 2016 और मकर राशि का व्यापार-व्यवसाय
इस वर्ष आपको व्यापार-व्यवसाय में अच्छा लाभ होने वाला है। यदि राहु, केतु, बृहस्पति या किसी अन्य ग्रह की दशा चल रही है तो सावधान रहने की आवश्यकता है। यह ग्रह आपके कार्यों को प्रभावित कर सकते हैं। व्यापार में आपको नए साझेदार भी मिल सकते हैं। ग्रहों के परिवर्तनों के बावजूद आपको लाभ प्राप्त होगा, साथ ही व्यवसाय में भी विस्तार होगा। सरकारी सौदे और समझौतों से आपकी आर्थिक स्थिति में दोगुनी प्रगति होने वाली है।
अगले पेज पर पढ़ें आपका रोमांस...
वर्ष 2016 और मकर राशि का रोमांस
प्यार और रोमांस को लेकर आप ज्यादा उत्साहित नहीं रहते हैं इसलिए रोमांस और आपके बीच लंबा फासला है। हालांकि यदि आप किसी के साथ डेटिंग कर रहे हैं तो सकारात्मक परिणाम की उम्मीद कर सकते हैं। कुछ लोग थोड़ा रोमांटिक हो सकते हैं और अपनी रुचि के लोगों से मिल भी सकते हैं। मकर व कुंभ राशि के लोगों के साथ घुल-मिलकर रहें, तो बेहतर होगा।
अगले पेज पर पढ़ें वर्ष 2016 के अचूक उपाय...
वर्ष 2016 : मकर राशि के अचूक उपाय
मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें।
हनुमान मंदिर में दान करें और शनि स्तोत्र का पाठ करें।
सुख-समृद्धि के लिए अर्गला स्तोत्र का पाठ करें।