गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
नववर्ष के प्रवेश में शनि, गुरु, राहु व केतु का महत्वपूर्ण स्थान होता है। इन ग्रहों को वर्ष को प्रभावित करने वाले ग्रहों के रूप में जाना जाता है। इस वर्ष शनि की स्थिति वृश्चिक में और गुरु सिंह में हैं। राहु और केतु 31 जनवरी तक अपनी वर्तमान स्थान पर रहने के बाद राहु सिंह में तथा केतु कुंभ में प्रवेश कर जाएंगे। आइए जानते हैं आपके लिए नया साल कैसा रहेगा? प्रस्तुत वर्षफल वार्षिक गोचर ग्रहों पर आधारित है।
अगले पेज पर पढ़ें पारिवारिक स्थिति...
वर्ष 2016 और कुंभ राशि की पारिवारिक स्थिति
इस साल पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। परिवार का सहयोग मिलेगा जिससे आप मानसिक रूप से सुख-शांति महसूस करेंगे। राहु सिंह राशि पर आएगा, जो स्त्री पक्ष में चिंता का कारण बनेगा। बृहस्पति का गोचर सिंह पर अगस्त तक रहने से वैवाहिक जीवन में परेशानी अनुभव करेंगे। माता-पिता के साथ आपके संबंध बेहतर रहने वाले हैं। पार्टनर के साथ ज्यादा-से-ज्यादा समय बिताने की कोशिश करें, इससे रिश्तों में मधुरता आएगी। रिश्तेदारों से भी आपका संबंध अच्छा रहेगा।
अगले पेज पर पढ़ें आपका स्वास्थ्य...
वर्ष 2016 और कुंभ राशि वालों का स्वास्थ्य
इस साल आपका स्वास्थ्य उत्तम रहने वाला है। मस्तिष्क और जननांगों में कुछ परेशानियां होने की आशंका हो सकती है। सिरदर्द, अपच और आंखों में जलन भी हो सकती है। उत्तम स्वास्थ्य के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। धूम्रपान और मद्यपान से दूरी बनाकर रहें तो बेहतर होगा अन्यथा स्वास्थ्य को ज्यादा नुकसान हो सकता है।
अगले पेज पर पढ़ें आपकी आर्थिक स्थिति...
वर्ष 2016 और कुंभ राशि की आर्थिक स्थिति
इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति ठीक-ठाक रहेगी, लेकिन ज्यादा नरम दिल न बनें। दूसरों की मदद करना अच्छी बात है, लेकिन अपनी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर मदद की जाए तो अच्छी बात है। व्यर्थ में धन बर्बाद न करें। अगस्त तक ज्यादा सतर्क रहें तथा किसी को उधार देने से परहेज करें। दोस्तों की मदद से अच्छा लाभ प्राप्त होने वाला है। वर्ष 2016 आपके लिए धन के मामलों में उत्तम रहेगा, लेकिन यह कब तक जारी रहेगा यह निश्चित नहीं है अतः सोच-समझकर ही फैसले लें।
अगले पेज पर पढ़ें नौकरीपेशा के लिए कैसा रहेगा यह वर्ष...
वर्ष 2016 कुंभ नौकरीपेशा के लिए
जिन्हें शनि की दशा से चल रही है उनके लिए आने वाले 4-5 साल अनुकूल रहेंगे, लेकिन जिनके ऊपर बृहस्पति की दशा चल रही है उन्हें कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपकी तरक्की भी होगी इसलिए निराश होने की कोई जरूरत नहीं है। केतु की दशा से गुजर रहे लोगों को ज्यादा परेशानी हो सकती है। सामान्यतः नौकरी से संबंधित सभी मामलों में यह साल आपके लिए बेहतर साबित होगा। पदोन्नति होगी। सैलरी भी बढ़ेगी।
अगले पेज पर पढ़ें आपका व्यापार-व्यवसाय
वर्ष 2016 और कुंभ राशि का व्यापार-व्यवसाय
यह वर्ष आपके लिए शुभ रहने वाला है। शनि की दशा से गुजर रहे लोगों को अत्यधिक लाभ होगा जबकि केतु की दशा वालों को थोड़ी परेशानी हो सकती है हालांकि धन का लाभ होता रहेगा। साझेदारी के कारोबार में ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है। पार्टनर के साथ किसी प्रकार के वाद-विवाद को पनपने न दें। अगस्त माह के बाद कारोबार में कुछ उतार-चढ़ाव होने के कारण परेशानी हो सकती है। ऐसे समय में संयम से काम लें, घबराएं नहीं।
अगले पेज पर पढ़ें आपका रोमांस...
वर्ष 2016 और कुंभ राशि का रोमांस
इस वर्ष व्यस्तता के रहते अपने प्यार को ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे। यदि आप किसी के साथ पहले से ही रिश्ते निभा रहे हैं तो स्थिति में कुछ खास बदलाव नहीं होगा। यदि किसी के प्रति आपके दिल में प्यार है तो इस वर्ष आप उसे जाहिर कर सकते हैं। सफलता मिलने के ज्यादा आसार हैं। जीवनसाथी के साथ रिश्तों में पूरी पारदर्शिता रखें। किसी प्रकार के शक पैदा न होने दें। जरा-सी भी लापरवाही आपके रिश्तों को बिगाड़ सकती है इसलिए सावधानी बरतें।
अगले पेज पर पढ़ें वर्ष 2016 के अचूक उपाय...
वर्ष 2016 : कुंभ राशि के अचूक उपाय
यदि आपका राशि स्वामी शनि हैं तो नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें।
कच्ची जमीन पर तिल का तेल 1 चम्मच प्रति शनिवार को गिराएं।
स्नान करते वक्त थोड़ी-सी उड़द पानी में डालकर नहाएं।
सुबह-शाम रामचरित मानस का पाठ करना भी आपके लिए फायदेमंद होगा।
नियमित रूप से मां दुर्गा की पूजा करें और देवी कवच का पाठ करें।