मिथुन 2015 : जानिए कैसे बीतेगा आपका यह साल
का, की, कू, घ, ड, छ, के, को, ह
मिथुन राशि वाले कुछ स्थूल शरीर के होते हुए कद-काठी के उत्तम होते हैं। दिमागी कार्यों व पत्रकारिता के क्षेत्र में सफल होते हैं। मान-प्रतिष्ठा भी इन्हें मिलती है। बुध उच्च या स्वराशि या मित्र का हो तो उच्च शिक्षा पाते हैं।
जनवरी
वर्ष का प्रथम माह खर्च की अधिकता लिए हुए रहेगा। अपने स्वास्थ्य और काम को लेकर आपको बहुत सावधानी बरतनी पड़ेगी। शत्रु से बचकर रहें। वैसे कहीं से अचानक अत्यधिक धन प्राप्त तो होगा, साथ ही वह अपने साथ घर में सुधार या नए सामान लेने संबंधी व्यय भी लेकर आएगा।
फरवरी
इस माह भाग्य खूब साथ देगा। इस महीने पराक्रम भी बढ़ेगा। निर्णय सोच-समझकर लेंगे और आपके लिए हुए निर्णय सही भी होंगे। परिवार में किसी प्रकार का विवाद हो सकता है जिसमें आपको सूझ-बूझ से काम लेने की आवश्यकता पड़ेगी। आय होगी लेकिन खर्च भी रहेगा।
मार्च
यह माह उत्तम रहेगा। राजनीतिक क्षेत्र के लोगों के लिए तो यह माह अत्यंत उत्थानकारक साबित होगा। जो लोग राजनीतिक क्षेत्र में नहीं हैं उनके मान-प्रतिष्ठा में भी अभूतपूर्व वृद्धि होगी। अच्छी खबर यह है कि आपके किए हुए कार्यों की हर कोई सराहना करेगा। व्यापारियों के लिए नए अनुबंध मिलेंगे।
अप्रैल
इस माह आपकी सूझ-बूझ, निर्णय लेने की क्षमता और मेहनत के कारण आय में जबरदस्त वृद्धि होगी। पिता या कहीं नौकरी करते हैं तो आपके उच्च अधिकारियों के द्वारा आपको बहुत मान-सम्मान मिलेगा। चारों तरफ से आपको सहयोग प्राप्त होगा। शिक्षा और संतान की तरफ से भी प्रसन्नता मिलेगी।
मई
इस माह आय में वृद्धि तो रहेगी, परंतु व्यय भी जबरदस्त बनेगा। मन काफी चिंतित रहेगा। यदि उच्च रक्तचाप के मरीज हैं तो थोड़ा सेहत का ध्यान रखें। मां के स्वास्थ्य की भी चिंता हो सकती है। मन थोड़ा चंचल हो सकता है और विपरीत लिंगियों के प्रति आकर्षण बढ़ सकता है। अपने ऊपर नियंत्रण रखें अन्यथा अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं।
जून
यह मास अत्यधिक सावधानी बरतने का रहेगा। धन के मामलों में थोड़ा कठिन समय रहेगा। धन आने पर भी खर्च नियंत्रण से बाहर हो सकता है। आपके अपने और परिवार के स्वास्थ्य पर धन खर्च हो सकता है अतः स्वास्थ्य के मामले में अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी।
जुलाई
इस मास शत्रु परास्त होंगे और मान-सम्मान बढ़ेगा। आय भी अच्छी होगी और खर्च भी नियंत्रित होगा, परंतु स्वास्थ्य की समस्या हो सकती है। अनावश्यक तनाव न लें। पराक्रम और साहस में वृद्धि होगी अतः थोड़ा संयम भी रखना होगा और अपने को शांत भी रखना होगा। यात्रा के दौरान सावधान रहें।
अगस्त
इस मास प्रेम संबंधों तथा वैवाहिक जीवन में अत्यधिक प्रसन्नता रहेगी। नए प्रेम संबंध भी पनप सकते हैं, संतान संबंधी सुख मिलेगा और शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता दिलाएगी। आय और व्यय संतुलित रहेगा। व्यापार में नए अवसर तथा नौकरी में उन्नति के योग बन रहे हैं। यात्रा के योग बन सकते हैं।
सितंबर
इस माह नवीन व्यापार के योग बन सकते हैं। शिक्षा प्रतियोगिता में भी सफलता मिलेगी। माह के अंतिम 15 दिनों में माता-पिता की सेहत का थोड़ा ध्यान दें। उनके साथ समय बिताएं और उनकी आवश्यकताओं का ध्यान रखें अन्यथा उनके मन में असंतोष उत्पन्न हो सकता है। किसी धार्मिक आयोजन में खर्च करने का अवसर मिलेगा।
अक्टूबर
इस मास भाग्य साथ देगा। आय की अपेक्षा खर्च अधिक बढ़ेगा। नए कार्य को कुछ समय के लिए टाल देना ही उचित रहेगा। यात्रा से लाभ की संभावना कम ही है अतः बेहतर है कि यदि अतिआवश्यक न हो तो यात्रा न करें। जीवनसाथी के स्वास्थ्य और उनकी इच्छाओं का खयाल रखें।
नवंबर
इस मास शिक्षा-प्रतियोगिता के क्षेत्र में बहुत सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों को उन्नति के अवसर मिलेंगे। आपका पराक्रम बढ़ेगा। किसी मित्र या भाई की मदद से कोई बड़ा काम करने में सफल होंगे। इस माह आय भी अच्छी रहेगी, मुकदमों में विजय हासिल होगी।
दिसंबर
इस माह सावधान और सतर्क रहने की आवश्यकता रहेगी, विशेषकर धन और शत्रुओं के मामलों में। यदि व्यापार में हैं तो आय लगभग रुक जाएगी। सोच-समझकर निर्णय लें अन्यथा हानि हो सकती है। आंखें खुली रखें और किसी पर अधिक भरोसा न करें अन्यथा विश्वासघात हो सकता है। स्वास्थ्य संबंधी समस्या भी हो सकती है।
मिथुन राशि वालों के लिए विशेष-
पूरे वर्ष शनि आपके छठे भाव में अपने परम शत्रु मंगल की वृश्चिक राशि में रहेंगे। धन के लिए यह स्थिति अच्छी नहीं है। कर्ज लेंगे तो जल्दी चुकता नहीं होगा और अचानक हानि होने की आशंका बनेगी। अतः शनिदेव की शांति हेतु उनके मंत्र का जप तथा भगवान शिव की नियमित आराधना इस प्रभावों को कम करने में सहायक होगी। प्रत्येक शनिवार को तिल का तेल लगाकर स्नान करें।