गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. विधानसभा चुनाव 2016
  4. Narendra Modi bijnor rally
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017 (13:47 IST)

बिजनौर में अखिलेश सरकार पर मोदी के हमले

बिजनौर में अखिलेश सरकार पर मोदी के हमले - Narendra Modi bijnor rally
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नरेन्द्र मोदी ने कहा कि....
* चौधरी चरणसिंह को बदनाम कर रही है कांग्रेस। 
* हम चौधरी चरणसिंह किसान कल्याण कोष बनाएंगे। 
* उत्तर प्रदेश के 750 करोड़ रुपए केन्द्र सरकार के पास पड़े हैं। 
* यूपी सरकार केन्द्र को गरीबों की लिस्ट नहीं भेज रही है। 
* हरियाणा जैसा छोटा राज्य 60 फीसदी गेहूं किसानों का खरीद लेता है, जबकि यूपी जैसा बड़ा राज्य मात्र 3 फीसदी ही खरीदता है।
* इससे किसानों का भला नहीं होगा। 
* उत्तर प्रदेश को इन दोनों कुनबों से बचाना होगा। एसपी के कुनबे ने किसी का भी भला नहीं बनेगा। 
* उत्तर प्रदेश में परिवर्तन की आंधी चल रही है। 
* भ्रष्टाचार के आरोपी यादव ‍सिंह के बहाने मोदी ने मायावती पर निशाना साधा। 
* यूपी सरकार ने यादवसिंह को बचाने की कोशिश की। 
* 32 लाख गन्ना किसानों के खाते में पैसे जमा कराए। 
* 6 मिलें गन्ना किसानों का पैसा दबाकर बैठी हैं। 
 
* फैक्टरी में आलू बनाने की बात पर मोदी ने राहुल गांधी पर चुटकी ली। 
* यूपी के लोगों ने मुझे प्रधानमंत्री बनाया। 
* गरीबों और ईमानदार लोगों के लिए होती है सरकार। 
* गठबंधन के कारण अखिलेश की समझदारी पर शक। 
* सपा ने भाजपा से डरकर गठबंधन किया। 
* यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं। महिलाएं दिन में भी बाहर नहीं निकल पातीं।
* अखिलेश यादव ने विरोधियों की लिस्ट बनाने को कहा।
* भाजपा कार्यकर्ताओं को झूठे मामलों में फंसाया। 
* चुनाव परिणाम के दिन 11 मार्च को सपा सरकार (अखिलेश) का कच्चा चिट्‍ठा खुलेगा। 
* जिन्हें राजनीति के र का पता नहीं, उन्हें भी पता चलता है कि यह आंधी नहीं तो क्या है।
* अखिलेश यादव ने बेगुनाह लोगों को जेल में डाला। 
* यूपी में भाजपा की आंधी चल रही है। भीड़ के कारण मैदान छोटा पड़ गया। 
ये भी पढ़ें
अकबर ने नहीं, महाराणा प्रताप ने जीता था हल्दीघाटी युद्ध