सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. एशियन गेम्स 2023
  4. Indian peddlers cruise through the group stage but tough draw awaits in PQ
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 सितम्बर 2023 (17:23 IST)

Asian Games में भारत की पुरुष और महिला टेबल टेनिस टीम पहुंची प्री क्वार्टर फाइनल में

Table Tennis
भारत की पुरुष और महिला टेबल टेनिस टीमों ने शनिवार को यहां ग्रुप एफ के अपने मैचों में क्रमश: ताजिकिस्तान और नेपाल को आसानी से 3-0 से हराकर एशियाई खेलों के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। भारतीय महिला टीम ने अपने दोनों मैच जीते जिससे वह ग्रुप में शीर्ष पर रही। पुरुष टीम ने भी अपने तीनों मैच जीते।

शुक्रवार को सिंगापुर को हराने वाली भारतीय महिला टीम ने नेपाल के खिलाफ शानदार शुरुआत की।दीया चितले ने सिक्का श्रेष्ठा को 11-1, 11-6, 11-8 से, अयहिका मुखर्जी ने नबीता श्रेष्ठा को 11-3, 11-7, 11-2 से और सुतीर्था मुखर्जी ने इवाना थापा को 11-1, 11-5, 11-2 से हराकर भारत को आसान जीत दिलाई।मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला को इस मुकाबले में विश्राम दिया गया था।

इससे पहले यमन और सिंगापुर को हराने वाली भारतीय पुरुष टीम ने अनुभवी जी साथियान और शरथ कमल के नहीं खेलने के बावजूद ताजिकिस्तान के खिलाफ आसान जीत दर्ज की।

मानव ठाकर ने अफ़ज़लखोन महमूदोव को 11-8, 11-5, 11-8 से, मानुष शाह ने उबैदुल्लो सुलतोनोव को 13-11, 11-7, 11-5 से और हरमीत देसाई ने इब्रोखिम इस्मोइलज़ोदा पर 11-1, 11-3, 11-5 से पराजित किया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
INDvsBAN Asian Games सेमीफाइनल में बांग्लादेश करेगी भारत का सामना, इतने बजे होगा मैच शुरु