मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2023
  4. Naseem Shah Injruy turned out to be minor as Pacer gets the Bangladeshi Tail
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 सितम्बर 2023 (17:24 IST)

नसीम शाह ने दिखाया जिगरा, चोटिल होने के बावजूद चटकाए 3 विकेट

नसीम शाह ने दिखाया जिगरा, चोटिल होने के बावजूद चटकाए 3 विकेट - Naseem Shah Injruy turned out to be minor as Pacer gets the Bangladeshi Tail
PAKvsBAN बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह के बाएं हाथ में चोट लगने से पाकिस्तानी फैंस चिंता में पड़ गए थे। बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के एशिया कप के सुपर चार मैच के दौरान नसीम को चोट लगी।

बांग्लादेश की पारी के दौरान तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने मोहम्मद नईम को गेंदबाजी की जिन्होंने गेंद को फाइन लेग पर फ्लिक कर दिया। नसीम ने गेंद को रोकने के लिए अपनी बाईं ओर गोता लगाया। इसके तुरंत बाद उन्होंने अपना हाथ पकड़ लिया और उन्हें दर्द में देखा गया।

टीम फिजियो तुरंत उपचार के लिए मैदान में आए जबकि नसीम मैदान से बाहर जाने से पहले कुछ मिनट तक जमीन पर लेटे रहे।हालांकि नसीम की चोट का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन रविवार को कोलंबो में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से पहले इससे पाकिस्तानी खेमे में चिंता बढ़ गई थी।
हालांकि पाकिस्तान को अपनी पहली ही गेंद पर विकेट दिलाने वाले नसीम शाह ड्रेसिंग रूम में आराम के कुछ देर बाद जब गेंदबाजी के लिए वापस लौटे तो पाकिस्तानी फैंस के जान में जान आई।सलामी बल्लेबाज लिट्टन दास को आउट करने के बाद उन्होंने बांग्लादेश के अंतिम 2 विकेट भी लिए।नसीम शाह भले ही थोड़े महंगे साबित हुए लेकिन उन्होंने 5.4 ओवरों में 34 रन देकर 3 विकेट लिए।

नसीम ने पाकिस्तान के लिए मौजूदा टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने भारत के खिलाफ ग्रुप मैच में 36 रन देकर तीन विकेट लिए। वह मौजूदा टूर्नामेंट में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने तीन मैचों में 4.29 की इकोनॉमी दर से 7 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें
2011 विश्व कप के हीरो युवराज सिंह ने दिया भारतीय टीम को 'जीत का मंत्र'