शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: टोरंटो , शनिवार, 14 अगस्त 2010 (17:23 IST)

नडाल, फेडरर सेमीफाइनल में

नडाल, फेडरर सेमीफाइनल में -
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल और रोजर फेडरर समेत विश्व के शीर्ष चार खिलाड़ियों ने टोरंटो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

शीर्ष वरीय नडाल ने शुक्रवार को यहाँ खेले गए क्वार्टरफाइनल में जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर को कडे संघर्ष में 3-6, 6-3, 6-4 से शिकस्त दी जबकि दुनिया के नंबर तीन खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के फेडरर ने सातवीं वरीय चेक गणराज्य के टामस बेर्दिच को 6-3, 5-7, 7-6 से हराकर विंबलडन में मिली हार का बदला चुकता कर लिया।

गत चैंपियन और दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे ने अर्जेंटीना के डेविड नालबैंडियन को लगातार सेटों में 6-2, 6-2 से मात देकर अंतिम चार में जगह बनाई जबकि दूसरी वरीय सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने फ्रांस के जेरेमी चार्डी पर 6-2, 6-3 से आसान जीत दर्ज की।

इस टूर्नामेंट के 129 वर्षों के इतिहास में यह पहला मौका है जब दुनिया के शीर्ष चार खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुँचने में सफल रहे हैं। अंतिम चार में फेडरर का मुकाबला दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी जोकोविच से होगा जबकि नडाल को फाइनल में जगह बनाने के लिए मरे की चुनौती से जूझना होगा।

हालाँकि खिताबी मुकाबला नडाल और फेडरर के बीच होने की संभावना जताई जा रही है। दोनों खिलाड़ियों के बीच पहली बार फाइनल मुकबला 2008 में विंबलडन में खेला गया था और अगर वे यहाँ फाइनल में पहुँचते हैं तो उनके बीच यह चौथा खिताबी मुकाबला होगा।