• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Gurugram : bursting of firecrackers from a moving car
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2023 (09:08 IST)

चलती कार की छत से फोड़ रहे थे पटाखे, वीडियो वायरल

Gurugram : bursting of firecrackers from a moving car
gurugram news in hindi : हरियाणा के गुरुग्राम में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा चलाई जा रही कार की छत से पटाखे फोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
 
हेड कांस्टेबल बलजीत सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, वीडियो बुधवार रात से सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
 
उन्होंने कहा कि वीडियो में एक काले रंग की SUV को गोल्फ कोर्स रोड पर लापरवाही से चलाते हुए देखा जा सकता है, जबकि इसकी छत पर रखे पटाखे फूटते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने कहा कि शिकायत के बाद अज्ञात कार चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें
भ्रष्टाचार मामले में मुश्किल में मोहम्मद अजहरुद्दीन, केस दर्ज