रेलवे ने दिया बहनों को रक्षा बंधन का तोहफा
दिल्ली-पलवल के बीच विशेष रेलगाड़ी का शुभारंभ
केन्द्रीय रेल मंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को नई दिल्ली से हरियाणा के पलवल के बीच महिलाओं के लिए एक विशेष रेलगाड़ी का शुभारंभ किया।ममता ने यहाँ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में 'नई दिल्ली-पलवल महिला स्पेशल ट्रेन' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी मौके पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री विलासराव देशमुख ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से पनवेल के बीच इसी तरह के एक 'महिला स्पेशल ट्रेन' का रिमोट कंट्रोल के जरिये शुभारंभ किया।इस अवसर पर ममता ने इन नई रेल सेवाओं को रक्षा बंधन के मौके पर बहनों को रेलवे की ओर से एक छोटा-सा तोहफा करार देते हुए कहा कि बहने घर और घर के बाहर दोनों जगहों पर कड़ी मेहनत करती हैं। उनकी जिंदगी को और सुंदर और सुरक्षित बनाने के लिए यह छोटा सा प्रयास है।रेल मंत्री ने कहा कि अलीगढ़, गाजियाबाद, सोनीपत, पानीपत जैसे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ अन्य शहरों से महिलाओं के लिए इसी तरह की नई ट्रेनें जल्द शुरू की जाएगी। साथ ही आने वाले दिनों में दिल्ली में रिंग रेलवे को भी और अच्छा बनाया जाएगा।रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे देश की जीवन रेखा है और रेलवे की जो प्रतिबद्धता है उसे पूरा किया जाएगा, यह उनका वादा है। रेल बजट में जो घोषणाएँ की गई है, उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। दिल्ली के तुगलकाबाद से हावड़ा और मुंबई के बीच पार्सल ट्रेनें लगभग तैयार हैं, जिन्हें जल्द शुरू किया जाएगा। इसी तरह दिल्ली मुंबई युवा ट्रेन भी तैयार तैयार है और इसे भी जल्द शुरू किया जाएगा। नई दिल्ली पलवल महिला स्पेशल ट्रेन रविवार को छोड़कर प्रतिदिन सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर पलवल से रवाना होगी और 9 बजकर 50 मिनट पर नई दिल्ली पहुँचेगी। वापसी में यह गाड़ी शाम 5 बजकर 50 मिनट पर नई दिल्ली से रवाना होगी और शाम 7 बजकर 25 मिनट पर पलवल पहुँचेगी। रास्ते में यह गाड़ी शिवाजी ब्रिज, तिलक ब्रिज, हजरत निजामुद्दीन, ओखला, तुगलकाबाद, फरीदाबाद, फरीदाबाद टाउन, बल्लभगढ़ और असौटी स्टेशनों पर रूकेगी। दिल्ली में इस तरह की यह पहली रेल सेवा हैं जो विशुद्ध रूप से महिलाओं के लिए आरक्षित है ।इसी तरह मुंबई में पनवेल सीएसटी रेलगाड़ी पनवेल से सुबह आठ बजकर 48 मिनट पर चल कर दस बजकर नौ मिनट पर सीएसटी पहुँचेगी और वापसी में सीएसटी से शाम 5 बजकर 55 मिनट पर रवाना होकर 7 बजकर 12 मिनट पर पनवेल पहुँचेगी।