भारत का सबसे सस्ता स्मार्ट फोन लाया नोकिया
फिनलैंड की मोबाइल कंपनी नोकिया ने विंडोज-8 ऑपरेटिंग सिस्टम से चलने वाले दो नए फोन बाजार में उतारे। कंपनी ने लूमिया-520 और लमिया-720 बाजार में उतारा। लूमिया-520 हफ्ते जबकि लूमिया-720 अप्रैल के दूसरे पखवाड़े तक बाजार में उपलब्ध होगा।
अगले पन्ने पर पढ़ें, दोनों फोन की खासियत...
क्या है नोकिया लूमिया-520 की विशेषताएं : यह फोन नोकिया ने कम कीमत के एंड्रायड फोन्स से मुकाबला करने के लिए उतारा है। एक गीगाहर्ट्ज ड्यूर कोर स्नैपड्रेगन प्रोसेसर। सुपर सेंसेटिव और टच फीचर के साथ 4 इंच की स्क्रीन। 5 मैगापिक्सल का कैमरा। 8 जीबी मैमोरी, माइक्रो एसडी कार्ड से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी कीमत करीब 10,500 रुपए रहेगी। आगे पढ़ें क्या है खास लूमिया 720 में...