शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

'सुपर ओवर' में राजस्थान ने कोलकाता को हराया

''सुपर ओवर'' में राजस्थान ने कोलकाता को हराया -
PTI
अबुधाबी। राजस्थान रॉयल्स ने यहां इंडियन प्रीयिमर लीग सात के मुकाबले के 'टाई' होने के बाद हुए रोमांचक 'सुपर ओवर' के भी टाई होने पर ‘बाउंड्री काउंट’ से कोलकाता नाइटराइडर्स को पराजित किया

'सुपर ओवर' में केकेआर ने जेम्स फाकनर के ओवर में दो विकेट पर 11 रन बनाए, जिसमें मनीष पांडे ने एक छक्का जड़ा। राजस्थान को 12 रन का लक्ष्य मिला जिसने सुनील नारायण के ओवर में बिना विकेट गंवाकर 11 रन बनाकर मैच जीत लिया क्योंकि उनकी बाउंड्री की संख्या केकेआर से ज्यादा थी।

राजस्थान ने मैच और सुपर ओवर दोनों पारियों में 18 चौके और एक छक्के 19 बाउंड्री लगाई जबकि केकेआर के नौ चौके और तीन छक्के रहे। राजस्थान के पांच मैचों में छह अंक हो गए हैं जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स के इतने ही मैचों में चार अंक हैं।

राजस्थान रॉयल्स ने सलामी बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे (72) के अर्धशतक और शेन वॉटसन (33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 64 रन की भागीदारी से पांच विकेट पर 152 रन बनाए। राजस्थान की अच्छी गेंदबाजी के आगे कोलकाता नाइटराइडर्स इस लक्ष्य के जवाब में निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 152 रन बनाने के कारण 'सुपर ओवर' में पहुंची।

राजस्थान के लिए जेम्स फाकनर ने दो ओवर में 11 रन देकर तीन, प्रवीण ताम्बे ने दो जबकि केन रिचर्डसन और रजत भाटिया ने एक एक विकेट लिया। कप्तान गौतम गंभीर (44 गेंद में चार चौके से 45 रन) ने इस मैच में वापसी तो की लेकिन यह पारी टीम के काम नहीं आ सकी। इससे पहले वह तीन बार शून्य पर और पिछले मैच में एक रन बनाकर आउट हुए थे। बिग हिटर यूसुफ पठान को इस मैच में बाहर रखा गया।

सूर्य कुमार यादव (31 रन, 19 गेंद में तीन चौके और एक छक्का) और शकिबुल हसन (नाबाद 29) ने अंत में कुछ शानदार चौके और छक्के जड़े। आखिरी तीन ओवर में केकेआर को जीत के लिए 27 रन चाहिए थे।

18वें ओवर में दो चौके से 11 रन बने। अब 12 गेंद में 16 रन चाहिए थे। 19वें और फाकनर के दूसरे ओवर की पहली गेंद में यादव, चौथी गेंद में रोबिन उथप्पा शून्य और आर विनय कुमार पर बोल्ड हो गए, जिससे इसमें केवल चार रन जुड़े।

अंतिम ओवर की पहली गेंद में शकिबुल हसन ने चौका जड़ा, दूसरी गेंद पर दूसरा रन लेने के प्रयास में पीयूष चावला रन आउट हो गए। तीसरी गेंद वाइड रही और इसमें 11 रन बने, जिससे मैच टाई होकर 'सुपर ओवर' में चला गया।

मानवेंद्र बिस्ला (3) आउट होने वाले पहले खिलाड़ी रहे। जैक कैलिस भी धमाल नहीं दिखा सके और प्रवीण ताम्बे की गेंद पर उंचा शॉट लगाने के कारण स्टीव स्मिथ को कैच देकर पैवेलियन पहुंचे। स्मिथ ने लांग ऑफ से भागते हुए यह कैच लिया।

मनीष पांडे (11 गेंद में 19 रन) ने रन गति बढ़ाने के प्रयास में 13वें ओवर में ताम्बे की एक गेंद पर छक्का और एक पर चौका लगाया लेकिन अगली ही गेंद पर वह पगबाधा आउट हो गए।

गंभीर अगले ओवर में अपना विकेट खो बैठे, रजत भाटिया की गेंद को खेलने की कोशिश में डीप स्क्वेयर लेग पर इकबाल अब्दुल्ला ने महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया।

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए रहाणे ने अंतिम ओवर में आउट होने से पहले 59 गेंद में छह चौके और एक छक्के से 72 रन की शानदार पारी खेली। वॉटसन के साथ उन्होंने 7.3 ओवर में 64 रन और संजू सैमसन के साथ 41 रन की भागीदारी की। वॉटसन ने 24 गेंद में पांच चौके से 33 रन जोड़े। संजू सैमसन ने 20 और स्टीवन स्मिथ ने नाबाद 19 रन का योगदान किया।

कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए आर विनय कुमार ने 30 रन देकर दो विकेट हासिल किए, जिसमें रहाणे का विकेट भी शामिल था। मोर्नी मोर्कल और शकिबुल हसन ने एक-एक विकेट चटकाया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने तीसरे ओवर में ही अपना पहला विकेट खो दिया। विनय कुमार की गुडलेंथ गेंद सीधे केके नायर (1) के स्टंप उखाड़कर चली गई।

सैमसन (20 रन, 19 गेंद में चार चौके) क्रीज पर उतरे, उन्होंने मोर्नी मोर्कल के ओवर में चार चौके जड़कर आक्रामकता दिखाई, जिससे छठे ओवर में 20 रन बने। हसन ने अपने दूसरे ओवर में सैमसन को बोल्ड कर दिया। उन्होंने और सलामी बल्लेबाज रहाणे ने दूसरे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी निभाई।

अब वॉटसन क्रीज पर उतरे, जिसके बाद राजस्थान की रन गति तेज हो गई। वॉटसन और रहाणे ने स्कोर 118 रन के स्कोर तक पहुंचाया। इस दौरान रहाणे ने विनय कुमार की गेंद पर दो रन लेकर 44 गेंद में पांच चौके से अपना अर्धशतक भी पूरा किया।

लेकिनवॉटसन 16वें ओवर की अंतिम गेंद पर रन आउट हो गए और टीम ने तीसरा विकेट गंवा दिया। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 64 रन की भागीदारी निभाई। स्टुअर्ट बिन्नी आते ही पैवेलियन लौट गए और स्कोर चार विकेट पर 128 रन हो गया।रहाणे अंतिम ओवर में विनय कुमार की वाइड गेंद पर लांग ऑन में यादव को कैच देकर आउट हुए। (भाषा)