शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: इंदौर , शनिवार, 2 अप्रैल 2011 (17:36 IST)

संभागीय क्रिकेट पर कैलाश विजयवर्गीय काबिज

संभागीय क्रिकेट पर कैलाश विजयवर्गीय काबिज -
WD
इंदौर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (आईडीसीए) के संपन्न हुए प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में मध्यप्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने केंद्रीय उद्योग राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक माने जाने वाले राजू सिंह चौहान को पराजित कर अध्यक्ष पद पर कब्जा बरकरार रखा।

स्थानीय अटल खेल परिसर में हुए चुनाव में 184 सदस्यों को मतदान करना था। कल रात साढे़ नौ बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। आज सुबह साढे़ पाँच बजे घोषित नतीजों में विजयवर्गीय को विजयी घोषित कर दिया गया।

एसोसिएशन में विजयवर्गीय के पैनल का ही दबदबा रहा और उसने प्रतिद्वंद्वियों को पूरी तरह पराजित कर दिया। विजयवर्गीय को 106 और चौहान को 58 मत हासिल हुए। कुछ लोगों ने मताधिकार का उपयोग नहीं किया।

इसके पहले एसोसिएशन की कल दोपहर में हुई मैनेजिंग कमेटी की बैठक में आम सहमति बनाने के प्रयास हुए। कोई नतीजा नहीं निकलने पर चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। चुनाव में दोनों पक्षों की ओर से जमकर प्रचार-प्रसार किया गया।

कुछ माह पहले मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के चुनाव में केंद्रीय मंत्री सिंधिया के हाथों विजयवर्गीय को शिकस्त झेलना पड़ी थी। इसके मद्देनजर विजयवर्गीय के लिए यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे थे।

परिणाम आने के बाद कुछ लोगों ने पराजित कथित तौर पर राजू सिंह चौहान के साथ मारपीट कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान धाँधली भी हुई है। उधर विजयवर्गीय गुट ने इन आरोपों से इंकार किया है।

विजयवर्गीय ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि अब वह खेलों के विकास के लिए और अधिक तेजी से काम करेंगे। उन कामों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो वह पिछले कार्यकाल के दौरान नहीं कर पाए थे। (वार्ता)