शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कोलंबो , गुरुवार, 15 जुलाई 2010 (23:18 IST)

मुरलीधरन को अनुबंध, जयसूर्या सू‍ची में नहीं

मुरलीधरन को अनुबंध, जयसूर्या सू‍ची में नहीं -
FILE
दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन भारत के खिलाफ गाले में होने वाले पहले टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे लेकिन श्रीलंका क्रिकेट ने उन्हें केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया है जबकि अनुभवी ऑलराउंडर सनथ जयसूर्या को इस सूची में नहीं रखा गया है।

जयसूर्या ने 110 टेस्ट और 444 एकदिवसीय मैच खेले हैं लेकिन पिछले कुछ समय से वह फार्म में नहीं है और उन्होंने अपने देश की तरफ से जो पिछले छह ट्वेंटी-20 मैच खेले हैं उनमें उनका औसत तीन रन से भी कम है। यही नहीं पिछले छह वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 31 रन रहा।

श्रीलंका की चयन समिति के अध्यक्ष अरविंद डिसिल्वा ने कहा कि हमने पिछले कुछ सप्ताह में सीनियर खिलाड़ियों से बात की। हमने राष्ट्रीय अनुबंध हासिल करने वाले खिलाड़ियों की संख्या 30 से घटाकर 20 करने का फैसला किया।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को उनके पिछले साल के प्रदर्शन को देखकर अनुबंधित किया गया और सनथ जयसूर्या के मामले में उन्होंने अपेक्षानुरूप प्रदर्शन नहीं किया, इसलिए हमने उन्हें बाहर रखा। हमने उन्हें इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने का मौका भी दिया ताकि उनकी फार्म का पता चल सके।

चयनकर्ताओं ने मुरलीधरन को अनुबंध की सूची में रखा गया है, जबकि वह गाले टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

श्रीलंका क्रिकेट दो नए चेहरों ऑफ स्पिनर सूरज रणदीव और बल्लेबाज दिनेश चंदीमल को भी अनुबंध की सूची में शामिल किया है। इन दोनों को कैटेगरी छह का अनुबंध दिया गया है।

खिलाड़ियों को कुल छह कैटेगरी में रखा गया है। इनमें से कप्तान कुमार संगकारा, मुरलीधरन, महेला जयवर्धने, तिलकर दिलशान और तिलन समरवीरा को शीर्ष कैटेगरी में रखा गया है। (भाषा)