शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची , बुधवार, 8 सितम्बर 2010 (21:11 IST)

कानेरिया को क्लीन चिट मिली

कानेरिया को क्लीन चिट मिली -
स्पॉट फिक्सिंग के दलदल में फँसे पाकिस्तान को बुधवार को तब कुछ अच्छी खबर मिली जब दानिश कानेरिया के वकील ने दावा किया कि इस टेस्ट स्पिनर को एसेक्स पुलिस ने काउंटी मैच फिक्स करने के मामले में क्लीन चिट दे दी है।

कानेरिया के इंग्लैंड में वकील फरकान अनवर ने कहा कि उनके मुवक्किल को इस मामले में क्लीन चिट मिल गई है। उन्होंने कहा कि एसेक्स पुलिस ने दानिश को क्लीन चिट दे दी है क्योंकि वह उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों के संबंध में कोई ठोस सबूत नहीं जुटा पाई।

अनवर ने कहा कि इन आरोपों के कारण कानेरिया काफी दबाव में थे। वह निश्चित तौर पर अब राहत महसूस कर रहा है। मैं जल्द ही उससे बात करूँगा कि क्या उसका मानहानि का दावा करने का कोई इरादा है।

कानेरिया को ऐसे समय में क्लीन चिट मिली है जबकि पाकिस्तान क्रिकेट स्पॉट फिक्सिंग के दलदल में फँसा हुआ है। पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान सलमान बट तथा तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ पर इस प्रकरण में कथित तौर पर शामिल रहने के आरोप लगे हैं तथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इन तीनों को निलंबित कर दिया है। (भाषा)