Last Modified: मुंबई ,
सोमवार, 19 सितम्बर 2011 (19:06 IST)
कोच्चि टस्कर्स केरल आईपीएल से निलंबित
विवादों से घिरी आईपीएल फ्रेंचाइजी कोच्चि टस्कर्स केरल को बैंक गारंटी का भुगतान नहीं किए जाने के कारण बीसीसीआई ने सोमवार को सालाना आम बैठक में निलंबन नोटिस थमा दिया।
शुरुआत में ही मालिकाना हक को लेकर विवादों के घेरे में आई कोच्चि टीम आईपीएल अधिकारियों से बार बार रिमाइंडर के बाद भी 156 करोड़ रुपए के सालाना भुगतान की बैंक गारंटी नहीं दे सकी।
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार फ्रेंचाइजी को निर्धारित समय सीमा के भीतर भुगतान के लिए कहा गया है जो नहीं होने की दशा में कोच्चि टीम आईपीएल में भाग नहीं ले सकेगी। 1550 करोड़ रुपए में खरीदी गई फ्रेंचाइजी को अगले 10 साल तक सालाना भुगतान करना है।
टीम ने पिछले साल ही पहला आईपीएल खेला। महेला जयवर्धने की अगुवाई वाली टीम अपना बेस अहमदाबाद में रखने को लेकर विवाद में पड़ी थी। (भाषा)