मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan flaunts his abs at kisi ka bhai kisi ki jaan traler launch event
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: मंगलवार, 11 अप्रैल 2023 (13:09 IST)

सलमान खान पर लगा नकली एब्स दिखाने का आरोप, भाईजान ने सबके सामने उतार दी अपनी शर्ट

सलमान खान पर लगा नकली एब्स दिखाने का आरोप, भाईजान ने सबके सामने उतार दी अपनी शर्ट | salman khan flaunts his abs at kisi ka bhai kisi ki jaan traler launch event
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर सुर्खियों में हैं। सोमवार को 'किसी का गाई किसी की जान' की पूरी स्टार कास्ट की मौजूदगी में मुंबई में एक इवेंट के दौरान इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया। इस इवेंट में सलमान खान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कई सवालों के जवाब दिए। 

 
सलमान खान ने अपने ऊपर लग रहे नकली एब्स दिखाने के आरोपों पर भी जवाब दिया। दरअसल, बीते कुछ समय से आरोप लगाया जा रहा है कि सलमान फिल्म में नकली एब्स फ्लॉन्ट करते दिखते हैं, जिसे वीएफएक्स की मदद से तैयार किया जाता है। 
 
अब सलमान खान ने 'किसी का भाई किसी की जान' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सबके सामने अपनी शर्ट उतारकर ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया है। सलमना खान ने बीच इवेंट में अपनी शर्ट के बटन खोलकर एब्स शो किए। सलमान कहते हैं, तुमको लगता है कि वीएफएक्स से होता है। पहले चार एब्स थे लेकिन अब छह हो गए हैं।
 
बता दें कि सलमान खान अपनी अधिकतर फिल्मों में एक शर्टलेस सीन जरूर देते हैं। सलमान के फैंस को उनका यह अंदाज काफी पसंद आता है। 57 साल की उम्र में भी सलमान काफी फिट हैं। किसी का भाई किसी की जान में भी सलमान खान का शर्टलेस अवतार देखने को मिलने वाला है।
 
'किसी का भाई किसी की जान' फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित हैं। फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं। ये फिल्म 21 अप्रैल 2023 को ईद पर रिलीज होने वाली है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'वॉर 2' के लिए पहली और आखिरी पसंद थे जूनियर एनटीआर, साउथ स्टार को ध्यान में रखकर लिखा गया कैरेक्टर!