• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. सेहत
  4. »
  5. यूँ रहें स्वस्थ
  6. अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है?
Written By WD

अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है?

मन को खुश रखने के आसान उपाय

Tips for Youth | अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है?
-सेहत डेस्क
ND
यूँ तो सेहत अच्छी रखने के उपाय हजारों हैं और हम बता भी चुके हैं आपको, फिर भी कई बातें छूट जाती हैं, जो बताना जरूरी होती हैं। हमारा काम आपको टिप्स देना है, अमल में लाना आपका काम है। गुस्से को लेकर कुछ जरूरी बातें हम आपको बता रहे हैं, आप इन्हें तुरंत अमल में लाएँ और बेहतर स्वास्थ्य पाएँ। वरना एक जानीमानी फिल्म की तर्ज पर लोग आपका नाम रख देंगे कि 'अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है?' पेश है मन को खुश रखने के उपाय :

* किसी बात पर अपना दिमाग खराब न करें। कोई घटना हो गई हो तो उस पर दिमागी मंथन न करें, सदा प्रसन्नचित्त रहने का प्रयास करें।

* जब आप घर में हों तो बच्चों के साथ खूब मस्ती करें, उछल-कूद करें, यह क्रिया आपको एनर्जी देगी और मन प्रफुल्लित रखेगी। वैसे भी बच्चों के साथ सारे टेंशन दूर हो जाते हैं।

* हर व्यक्ति अपने जीवन में किसी न किसी संस्था से जुड़ा होता है, आप भी किसी खेल संस्था से जुड़ें या किसी सामाजिक संस्था से जुड़ें और उसके लिए अपना समय निकाले, फिर देखें आपका समय कैसे बीतता है।

* अध्यात्म और धर्म के लिए भी कुछ समय निकालें, इससे मन प्रफुल्लित रहता है। कुछ समय अपने स्वयं के लिए भी निकालें, यानी अपनी पसंद का कोई काम करें, एकांत में ध्यान करें।

ND
* सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक कभी भी पंद्रह मिनट का समय निकालकर गहरी-गहरी साँस लें, यह आपके फेफड़े और शरीर को ऊर्जा प्रदान करेगी। इस साधना के अन्य बहुत से फायदे हैं, जो आप हमारे योगासन वाले सेक्शन में पढ़ सकते हैं।

* परेशानियाँ और उलझनों के बारे में जितना सोचते हैं, वे उतना ही परेशान करती हैं और दिमागी रूप से मानव को कमजोर कर देती हैं। खुद भी खुश रहें और दूसरों को भी खुश रखें।

* अपने गुस्से पर काबू रखें, गुस्सा मनुष्य को खा जाता है, व्यक्तित्व का नाश करता है और समाज में नीचा दिखाता है। जब आपको किसी बात पर गुस्सा आए तो अपने को किसी अन्य काम में व्यस्त कर लें, कमरे से बाहर निकल जाएँ, संबंधित विषय से हट जाएँ, कई तरीके हैं गुस्से पर काबू पाने के। जब आप गुस्से पर काबू पा जाएँगे तो आपका व्यक्तित्व निखर आएगा।