सलमान खान ने पूरा किया जैकलीन फर्नांडीज का सपना
पूर्व मिस श्रीलंका और बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने कहा है कि सलमान खान के साथ काम करना उनके लिए सपने के पूरे होने जैसा है। जैकलीन फर्नांडीज, बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान के साथ साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'किक' में काम कर रही हैं। जैकलीन ने कहा कि सलमान के साथ फिल्म में काम करना मेरे लिए सपने के पूरे होने जैसा है। उन्होंने कहा कि आज के समय में सलमान के साथ काम करना बॉलीवुड में सबसे बड़ी बात है। उल्लेखनीय है कि सलमान को लेकर 'जुड़वां', 'जीत' 'मुझसे शादी करोगी' जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके साजिद 'किक' से बतौर निर्देशक अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। पहले इस फिल्म का निर्देशन शिरीष कुंदर करने वाले थे। 'किक' में सलमान और जैकलीन के अलावा रणदीप हुड्डा, सुनील शेट्टी और परेश रावल की मुख्य भूमिका है। (वार्ता)