शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. युवा
  4. »
  5. आलेख
Written By ND

तय करना होंगे न्यू ईयर रिजोल्यूशंस

तय करना होंगे न्यू ईयर रिजोल्यूशंस -
ND
हम उस दोराहे पर खड़े हैं, जहाँ से पुराने साल का साथ छूट रहा है और नया साल अगवानी के लिए तैयार खड़ा है। नए साल में प्रवेश करने से पहले सभी युवाओं ने न्यू ईयर रिजोल्यूशंस के बारे में सोच लिया होगा। अक्सर होता यही है कि नए संकल्प नए साल के कुछ दिन तो हमारे साथ चलते हैं, लेकिन बाद में हम फिर पुराने ढर्रे पर लौट आते हैं। आज का युवा बता रहा है कि नए साल में हमारे शहर के युवाओं के न्यू इयर रिजोल्यूशंस क्या होने चाहिए।

2011 में इंदौर के युवाओं का प्रदर्शन मिला-जुला रहा। परीक्षा परिणाम ठीक-ठाक रहे तो खेल, संगीत और कला के क्षेत्रों में युवा ने अपना दम दिखाया। अण्णा के आंदोलन से जुड़कर तारीफ पाई तो अपराध और गुंडागर्दी में थोड़ा नाम भी खराब किया। विश्वकप की जीत के उन्माद में नाचते दिखे तो कई बार शहर की सड़कों पर मदहोशी में दूसरों को परेशान किया। जरूरत है नए साल में अपने अंदर की कुछ कमियों को दूर किया जाए।

1- शहर के बेतरतीब यातायात के लिए यूथ भी कहीं न कहीं दोषी है। इस साल बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने वाले पहली फुरसत में अपना लाइसेंस बनवाएँ, ताकि ट्रैफिक पुलिस से मुँह नहीं छुपाना पड़े।

2- अपने अभिभावकों से रिश्तों को और सुधारने की जरूरत है। उनकी मदद से ही आपकी लाइफ स्टाइल बेहतर होती है। यदि उन्होंने आपको महँगा मोबाइल दिलवाया है तो एक मीठा-सा थैंक्स कहने में कोई बुराई नहीं है।

3- पिछले साल तो बहुत बार क्लास बंक की, लेकिन इस बार सोचना होगा। मौज-मस्ती अच्छी है, लेकिन करियर की तरफ भी ध्यान देना होगा। अच्छा यही होगा कि नए साल में क्लासेस ज्यादा से ज्यादा अटेंड करें।

4- माना कि सीनियर सिटीजंस से आपकी नहीं बनती, पर उम्रदराज लोगों का अनुभव आपके काफी काम आ सकता है। नए साल में एक बुजुर्ग दोस्त बनाए, विश्वास कीजिए कि ये दोस्ती आपके लिए बहुत काम की साबित होगी।
5- बीयर और शराब के कारण पिछले साल आपकी पॉकेटमनी बहुत तबाह हुई है। कई बार आपको महीने के आखिरी दिन में पेट्रोल के पैसे के लिए जूझना पड़ा था। इस साल इस शौक से थोड़ी दूरी बनाइए।

6- क्लास में मैनेजमेंट पढ़ते हैं, लेकिन जिंदगी में उतारते नहीं। जिंदगी को मैनेज करने की शुस्र्आत करें। सुबह से लेकर रात को सोने तक टाइम मैनेजमेंट का पालन करें। इससे कम टाइम मिलने की समस्या हल होगी।

7- अपनी सुपरबाइक पर स्टंट करने से तौबा करें। बीते साल शहर में कई युवा स्टंट करते हुए गंभीर रूप से घायल हुए हैं। गाड़ी ये सोचकर चलाएँ कि आपका परिवार आपका बेसब्री से इंतजार करता है।

8- ब्यूटी पार्लर जाने और ब्राण्डेड जींस खरीदने से खूबसूरती तो बढ़ेगी, लेकिन उससे आप मॉडर्न कतई नहीं होंगे। इस साल विचारों से आधुनिक बनने की कोशिश करें। नए साल में महँगी जींस खरीदने से बेहतर इन्वेस्ट करना सीखें।