गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: सोल , सोमवार, 13 दिसंबर 2010 (11:52 IST)

तनाव में दक्षिण कोरिया

तनाव में दक्षिण कोरिया -
कोरियाई प्रायद्वीप में उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच भारी तनाव के बीच दक्षिण कोरिया की सेना ने फायरिंग अभ्यास शुरू कर दिया है।

संयुक्त कमान के प्रमुख का कहना है कि आज से फायरिंग का अभ्यास शुरू हो गया है, और यह देश में 27 अलग-अलग जगहों पर शुक्रवार तक चालू रहेगा।

हालाँकि, उन्होंने यह भी कहा है कि यह फायरिंग अभियान देश के पश्चिमी भाग के समुद्र तटीय इलाकों में नहीं होगा जहाँ पिछले महीने गोलाबारी हुई थी।

उत्तरी कोरिया ने पिछले दिनों योंगप्योंग द्वीप पर 23 नवंबर को गोलाबारी की थी, जिसमें दक्षिण कोरिया के चार लोग मारे गए थे। वर्ष 1950-53 के बाद यह पहला ऐसा अवसर था, जिसमें उत्तरी कोरिया ने आम लोगों के इलाके को निशाना बनाकर हमला किया। (भाषा)