• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By भाषा

जेपी दत्ता बनाएँगे बॉर्डर का सीक्वल

रक्षा मंत्रालय से माँगी मदद

जेपी दत्ता बनाएँगे बॉर्डर का सीक्वल -
मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक जेपी दत्ता 1997 में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म बार्डर का सीक्वल बनाने की योजना बना रहे हैं और इसमें 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध को जीवंत करने के लिए उन्होंने जरूरी सैन्य तथा अन्य प्रकार की मदद के लिए रक्षा मंत्रालय से बातचीत की है।

मंत्रालय के जवाब का इंतजार कर रहे दत्ता के फिल्म की मुख्य कहानी परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल पर आधारित होगी, जो पंजाब के साकरगढ़ सेक्टर में पाकिस्तानी सेना के हमले में लड़ते हुए शहीद हो गए थे। साथ ही यह फिल्म युद्ध के दौरान भारतीय सेना की भूमिका पर भी केन्द्रित होगी।

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया, ‘‘ जेपी दत्ता के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने फिल्म की शूटिंग के लिए पुराने टैंको और विमानों के इस्तेमाल की इजाजत माँगी है।’’

दत्ता ने इसके लिए सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की और विषय को लेकर किए गए अध्ययन की एक प्रति उन्हें सौंपी।(भाषा)