रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. वेबदुनिया विशेष 08
  4. »
  5. विश्व पर्यावरण दिवस
Written By WD

हरियाली का सपना

हरियाली का सपना -
- गर्वित
ND
वो पेड़ो की टहनियों पर झूलता बचपन
वो नदी के पानी संग बहता यौवन,
कहीं दूर बरसात में नाचते मोर की मस्‍त
वो बारिश के मौसम में हरी-हरी बस्ती
क्यों सब परियों की कहानी-सा लगता है?

वो बागों में आम तोड़ना चोरी स
वो माँ का पेड़ से बाँध देना डोरी स
वो डाँट, वो मिठा
छाँव में बंधे झूले पर
रोते बच्चे की चुप हो जाने की आ
क्यों पुरानी बस्ती में छोड़ आए
दादी की कहानी-सा लगता है?

आओ इन सभी बातों को संजो ले
और बो दे घर के आँगन में
क्योंकि हरियाली का हर सपना
घर के आँगन से ही शुरू होता है...