• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. #IndiavsAus
Written By
Last Updated :सिडनी , गुरुवार, 26 मार्च 2015 (21:14 IST)

1987 के बाद कोई एशियाई टीम नहीं पहुंची फाइनल में

1987 के बाद कोई एशियाई टीम नहीं पहुंची फाइनल में - #IndiavsAus
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को विश्व कप का फाइनल खेला जाएगा जिसका मतलब है कि 1987 के बाद यह पहला अवसर होगा जबकि एशिया की कोई टीम खिताबी मुकाबले में नहीं उतरेगी। 
आखिरी बार 1987 में ऐसा हुआ था जबकि कोई एशियाई टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी। तब ऑस्ट्रेलिया ने कोलकाता में इंग्लैंड को सात रन से हराकर खिताब जीता था। इसके बाद 1992 से 2011 तक भारत, श्रीलंका या पाकिस्तान में से कोई न कोई फाइनल में पहुंचता रहा। 
 
पाकिस्तान ने 1992 में खिताब जीता था और इसके बाद वह 1999 में उप विजेता रहा। भारत चार साल पहले 2011 में चैंपियन बना, जबकि 2003 में वह फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था। श्रीलंका ने 1996 में खिताब जीता जबकि 2007 और 2011 में वह फाइनल में पहुंचने में सफल रहा था। (भाषा)