मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. World cup 2015, Double century, Rohit Sharma, India team
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 मार्च 2015 (15:16 IST)

हर रोज दोहरा शतक नहीं बना सकते : रोहित

हर रोज दोहरा शतक नहीं बना सकते : रोहित - World cup 2015, Double century, Rohit Sharma, India team
सिडनी। मौजूदा विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 237 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल उनका 264 रन का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंचे थे और रोहित शर्मा को भी पता है कि रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं लेकिन वह चाहते हैं कि यह रिकॉर्ड कुछ और समय उनके नाम रहे।
बांग्लादेश के खिलाफ शतक जमाकर फॉर्म में लौटे रोहित ने पत्रकारों के सवालों के जवाब भी अपनी बल्लेबाजी की शैली में दिए यानी सटीक और धाराप्रवाह। यह पूछने पर कि क्या उन्हें डर लगा था कि गुप्टिल उनका रिकॉर्ड तोड़ देंगे,रोहित ने कहा कि रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं। मैं नहीं चाहता कि यह टूटे लेकिन हर बल्लेबाज बड़ी पारी खेलना चाहता है। हर रोज 200 रन नहीं बनाए जा सकते। यह काफी कठिन है।

जब मैने 264 रन बनाए थे तो मुझसे कहा गया था कि मुझे 300 बनाने चाहिए थे। लोगों की अपेक्षाएं काफी है । यदि आप 300 बनाएंगे तो 350 की अपेक्षा होगी। उनसे यह भी पूछा गया कि वह खराब शॉट क्यो नहीं खेलते, इस पर रोहित ने मुस्कुराकर कहा कि यह काफी दिलचस्प सवाल है।

यदि मैं अच्छा शॉट खेलता हूं तो मुझे नहीं लगता कि खराब शॉट खेलने की जरूरत है। सिर्फ अच्छे शॉट्स खेलते रहूंगा। यह पूछने पर कि वह इतनी सहजता से बड़े शॉट कैसे खेलते हैं, उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता । बड़े शॉट्स खेलते समय बेसिक्स सही होना जरूरी है। यह सही तकनीक का मसला है।