• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. Shaib Akhter on India Pak match
Written By
Last Updated :एडिलेड , शनिवार, 14 फ़रवरी 2015 (20:42 IST)

भारत को डुबा सकता है अति आत्मविश्वास- शोएब अख्तर

भारत को डुबा सकता है अति आत्मविश्वास- शोएब अख्तर - Shaib Akhter on India Pak match
एडिलेड। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को लगता है कि विश्व कप में पाकिस्तान से कभी भी ना हारने को देखते हुए अतिआत्मविश्वास से भरे होने की वजह से भारत चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ रविवार का अपना मैच हार सकता है।

शोएब अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत को कभी भी विश्व कप में नहीं हराया है, भारतीय टीम अतिआत्मविश्वास की वजह से इस बार हार सकती है।

उन्होंने कहा‍ कि अगर पाकिस्तान एक बड़ा लक्ष्य रखता है तो पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण को देखते हुए भारत के लिए लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो सकता है।

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर 39 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि भारत का गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है और मैच जीतने के लिए पाकिस्तान के बल्लेबाजी क्रम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान के बल्लेबाज अब तक उस तरह की परिपक्वता नहीं पा सके हैं और उनके बल्लेबाज भी रोहित शर्मा या विराट कोहली जैसे भारतीय बल्लेबाजों की तरह बड़ी पारियां नहीं खेल सकते जो अपने 50 रनों को 100 में एवं बड़े स्कोर में तब्दील करते हैं। (भाषा)