शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
  6. ब्यूटीफुल स्किन को सांस लेने दें
Written By WD

ब्यूटीफुल स्किन को सांस लेने दें

Hindi beauty care tips | ब्यूटीफुल स्किन को सांस लेने दें
आपकी त्वचा हमेशा चमकती-दमकती रहे इसके लिए उसका खुलकर सांस लेना बहुत आवश्यक है। इसके लिए हर बार सोने से पहले अपना मेकअप साफ करें।

यह इसलिए भी जरूरी है कि आपकी त्वचा रात में आसानी से सांस ले पाए। मेकअप को साफ करने के वैसे तो कई तरीके हैं, लेकिन कॉटन को मेकअप रिमूवर या फिर नारियल तेल में डुबोकर साफ करना त्वचा के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है।

रूखी त्वचा के लिए बेबी ऑइल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है तो ऑलिव ऑइल या फिर माइल्ड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर मेकअप साफ करें।

वैसे वॉटरप्रूफ मेकअप को साफ करना अपने आपमें एक मुश्किल काम है। इसके लिए एक साफ-नर्म कपड़े को गुनगुने नारियल तेल में भिगोकर उसका प्रयोग करें।