शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
  6. ब्यूटी टिप्स : हर अंदाज में हो गोल्डन टच
Written By WD

ब्यूटी टिप्स : हर अंदाज में हो गोल्डन टच

गोल्डन मेकअप और गोल्डन लुक

Golden Makeup | ब्यूटी टिप्स : हर अंदाज में हो गोल्डन टच
जब आप अपनी ज्वेलरी, कपड़ों और मेकअप में गोल्डन टच देती हैं तो इससे आपकी पर्सनेलिटी में एक अलग ही निखार आ जाता है। लोग आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाते।

FILE


गोल्डन टच न केवल चेहरे पर एक अलग आभा ला देता है, बल्कि आपके ड्रेस को भी एक अलग लुक देता है। तो आइए आज आपको बताते हैं गोल्डन मेकअप और टोटल गोल्डन लुक के बारे में। बस इसे अपनाइए और मिस गोल्डन बन जाइए।


गोल्ड एसेसरीज
यदि आप चाहती हैं पूरा गोल्डन लुक तो ज्वेलरी भी गोल्ड की पहनें। यह जरूरी नहीं कि आप प्योर गोल्ड ही पहनें। इसके अलावा भी बहुत-से विकल्प हैं। आप आर्टिफिशियल के अलावा गोल्ड टच वाली ज्वेलरी भी चुन सकती हैं। खासतौर पर साड़ी व सलवार-कमीज जैसे पारंपरिक परिधानों के साथ यह ज्वेलरी बहुत जंचती है। अगर आप लहंगा पहन रही हैं तो लहंगे के वेट के अनुसार ही भारी या हल्की ज्वेलरी पहनें।

शिफॉन या फिर जॉर्जेट की साड़ी के साथ स्वारोवस्की क्रिस्टल की ज्वेलरी पहन सकती हैं। अगर आप साड़ी में और भी ज्यादा स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो हाल्टर ब्लाउज के साथ गोल्ड में क्रिस्टल, पर्ल, डायमंड या कलर्ड स्टोन्स का आर्मलेट पहनें। साड़ी या लहंगे के साथ लंबा हैंगिंग ईयररिंग या फिर हैवी झुमकियां एक अलग ही अंदाज को बयां करेंगी।

किसी शादी या समारोह में जाने के लिए अगर आपने भारी बनारसी या कांजीवरम साड़ी पहनी है तो उसके साथ खालिस सोने की ज्वेलरी पहनें। यह साड़ी में मौजूद गोल्ड के वर्क की शान को दुगुना कर देंगी।

सिल्क की साड़ी के साथ गले में छोटा-सा सुंदर पेंडेंट और लंबा मंगलसूत्र पारंपरिक के साथ एथनिक लुक भी देगा। सलवार सूट के साथ नॉट बंधी हुई लंबी गोल्डन चेन भी अच्छी लगती है।

इसके अलावा फुटवेयर, पर्स तथा मोबाइल केस भी आप चाहें तो डल गोल्डन शेड में प्रयोग कर सकती हैं।

गोल्डन मेकअप
आंखों पर गोल्डन आईशेडो लगाएं और फिर उसे ज्यादा उभारने के लिए कलर आईशेडो लगाएं। ऐसा करने के लिए अपनी पलकों के बीच वाले हिस्से को गहरे रंग से हाईलाइट करें और ब्रो बोन पर बेज गोल्ड हाईलाइट का इस्तेमाल करें।

गालों पर सुनहरा रंग इस्तेमाल करने का सबसे बेहतरीन तरीका है उसे हाईलाइट करना। हमेशा की तरह ब्लश लगाएं और फिर चमक के लिए गालों पर हलका-सा गोल्डन छिड़काव करें।

होंठ पर ऐसा रंगीन ग्लास लगाएं, जिसमें गोल्डन चमक हों। होंठों को आकर्षक बनाने के लिए हल्का गुलाबी बैज या हलका नारंगी रंग लगाएँ।

सेक्सी और हसीन लुक देने के लिए अपने कॉलरबोन डेकोलटज और कंधों पर हल्का-सा गोल्डन रंग छिड़क लें।

नाखून को ज्यादा चमकदार बनाने के लिए हल्का शेड अच्छा रहेगा। अगर आपको टैन लुक चाहिए तो गोल्ड के गहरे शेड का इस्तेमाल करें।

बाल की लटों की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए बालों में गोल्ड पिग्मेंट छिड़कें।

विशेष सलाह
गोल्ड का इस्तेमाल ज्यादा न करें, केवल एक-दो जगह उभार लाने के लिए इसका उपयोग करें। बनावटी रोशनी में शाम के समय गोल्ड अच्छा लगता है। सेक्सी लुक के लिए बेबी ऑइल में पिग्मेंट मिलाकर अपने शरीर पर लगाएं।