• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2021
  3. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021
  4. What is Tolabaaz
Written By
Last Updated : शनिवार, 20 मार्च 2021 (16:54 IST)

बंगाल की सियासत में ‘तोलाबाज’ की एंट्री, ममता ने बताया क्‍या होता है मतलब

बंगाल की सियासत में ‘तोलाबाज’  की एंट्री, ममता ने बताया क्‍या होता है मतलब - What is Tolabaaz
बंगाल की सियासत में अब एक ऐसे शब्‍द की एंट्री हो गई है जो पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है।

ममता बनर्जी ने बताया 500 रुपए की चोरी करने वाले शख्स को तोलाबाज कहते हैं। ममता बनर्जी ने पूछा कि बीजेपी से जुड़े लोग जो करोड़ों की चोरी कर रहे हैं उन्हें क्या कहेंगे।

20 मार्च को पीएम मोदी ने खड़गपुर में सभा की। उन्‍होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं की शहादत के जिक्र के साथ ही कहा कि खेला होबे शेष, विकास आरंभ होगा। इसेक साथ ही ममता बनर्जी के भतीजे पर निशाना साधा और कहा कि पूरे देश में सिंगल विंडो सिस्टम का अर्थ कुछ और है, लेकिन यहां तो भाइपो विंडो सिस्टम है।

बीजेपी के नेता बार बार अपनी रैलियों में तोलाबाज शब्द का जिक्र करते हैं, जिसके बारे में ममता बनर्जी ने बताया कि आखिर तोलाबाज किसे कहते हैं और इसके साथ ही मोदी सरकार पर निशाना भी साधा।

खजूरी में पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने कहा कि अगर कोई आम आदमी 500 रुपये चुराता है तो उसे 'तोलाबाज़' कहा जाता है। करोड़ों रुपए की चोरी करने वाली भाजपा सरकार को हम क्या कहते हैं? 'तोलाबाज़ का सामंती जमींदार' ? उन्होंने कहा कि हकीकत ये है कि बीजेपी के पास बंगाल में मुद्दों की कमी है, उसके नेता मानसिक दिवालिएपन के शिकार हैं, ऐसे में आप उनसे कुछ बेहतर उम्मीद नहीं कर सकते हैं।

पूर्व मेदिनीपुर जिले में अपनी सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने सुवेंदु अधिकारी के परिवार पर जुबानी हमला बोला। ममता बनर्जी ने कहा- अच्छा हुआ कि मीर जाफरों ने पार्टी छोड़ दी। मुझे राहत मिली है। उनके जाने से हम लोग बच गए।
ये भी पढ़ें
Micromax ने लांच किया In 1, 48 MP का है कैमरा, 5000mAh की बैटरी, इतनी है कीमत