शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. खरगोन
Written By Naidunia
Last Modified: खरगोन , गुरुवार, 5 अप्रैल 2012 (01:12 IST)

वर्दी पर सख्ती, नहीं चलेगी दादागिरी

वर्दी पर सख्ती, नहीं चलेगी दादागिरी -
परिवहन व्यवस्था में प्रत्येक बस चालक-परिचालक व अन्य स्टाफ सदस्यों को निर्धारित वर्दी पहनना होगी। साथ ही परिचय पत्र हमेशा साथ रखना होगा। बस स्टैंड पर अनावश्यक भीड़ और दादागिरी बर्दाश्त नहीं होगी। वर्दी व्यवस्था सख्ती से लागू होगी। यह बात अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी हेमंत मुदगल ने कही। कुछ इस तरह कई बिंदुओं पर एक बार फिर बेपटरी यातायात को व्यवस्थित करने के लिए विचार-विमर्श हुआ। बस स्टैंड परिसर में हुई इस बैठक में यातायात थाना प्रभारी आनंदसिंह चौहान, बस ऑनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंशी सहित बस ऑनर्स उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि परिवहन व यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए गत दिनों कलेक्टर डॉ. नवनीत मोहन कोठारी व पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह की उपस्थिति में बैठक हुई थी। उस बैठक में लिए गए निर्णयों को धरातल पर लाने के लिए ही यह बैठक हुई। नई व्यवस्था लागू होने से बस स्टैंड पर वर्दीधारी बस स्टाफ के साथ यात्री ही नजर आएँगे। बस स्टॉफ को बस ऑनर्स एसोसिएशन द्वारा ही परिचय पत्र भी जारी किए जाएँगे। इससे अनावश्यक भीड़ सहित एजेंट परिसर से बाहर होंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि परिचय पत्र व वर्दी के अभाव में चालानी कार्रवाई की जाएगी। श्री रघुवंशी ने कहा कि चालानी कार्रवाई के रूप में जुर्माने के साथ ही दोषियों को न्यायालय में उपस्थित किया जाए। इस सख्ती से जरूर व्यवस्था सुधरेगी। बैठक में बस स्टैंड परिसर में बेतरतीब खड़े रहने वाले वाहनों को लेकर भी चर्चा हुई। साथ ही फल विक्रेताओं के ठेले भी परेशानी का कारण बनते हैं। यातायात थाना प्रभारी श्री चौहान ने कहा कि अब वाहन और ठेले खड़े करने के लिए स्थान निर्धारित किया जाएगा। बैठक में बस ऑनर्स और बस स्टाफ ने नई व्यवस्था में सहयोग का आश्वासन दिया।